राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्री डीएलएड की परीक्षा देने आए युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, जोधपुर ले जाते समय तोड़ा दम - Road Accident in Balotra - ROAD ACCIDENT IN BALOTRA

Youth dies after being Hit by Truck, बालोतरा में प्री डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा देने के आए एक परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जोधपुर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
युवक को ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 3:23 PM IST

बालोतरा.जिले में रविवार को प्री डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा देने आए परीक्षार्थी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर से गंभीर घायल हुए युवक को उपचार के लिए बालोतरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

पुलिस थाना जसोल के हेड कांस्टेबल निम्बाराम ने बताया कि परीक्षार्थी नरपत राम (18) पुत्र ठाकराराम देवासी निवासी अंबावा सेड़वा तहसील से प्री डीएलएड परीक्षा देने बालोतरा आया था. घटना एग्जाम सेंटर एमबीआर कॉलेज के पास की बताई जा रही है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए बालोतरा अस्पताल ले जाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें.तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर, करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद जख्मी ने तोड़ा दम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और डेड बॉडी सुपुर्द की जाएगी. पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद से फरार आरोपी चालक की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details