भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भोजपुर के आरा शहर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए है. इस हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती:मिली जानकारी के अनुसार, आरा में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों से भरी बोलेरो कार कंटेनर से जा टकराई. जिसक कारण मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग जख्मी भी हो गए है. घटना जिले के बिहिया चौराहा के समीप घटी. हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति यूपी के निवासी है.
उत्तरप्रदेश के बलिया से आई थी कार:घटना के सम्बंध में बताया गया कि बारातियों की गाड़ी उत्तरप्रदेश के बलिया के ब्यासी से निकलकर बारात के लिए आरा के मुफ्फसिल थाना के श्रीनगर आई थी. जहां शादी समोरह खत्म होने के बाद सुबह बाराती वापस यूपी की ओर लौट रहे थे. तभी बिहिया चौराहा के समीप लिंक रोड से फोरलेन एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के दौरान कार सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई. जिसमें घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.