अंबाला: शहर में क्रेटा कार ने बाइक सवार होमगार्ड को दो जवानों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक होमगार्ड का पैर फ्रैक्चर हो गया. जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है. खबर है कि अंबाला शहर की पुलिस डीएवी स्कूल के पास गश्त पर थी. तभी तेज रफ्तार क्रेटा ने राइडर पर सवार होमगार्ड के दो जवानों को टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. इस दौरान एक जवान के पांव में फ्रैक्चर हो गया. दूसरे के सिर पर चोट आई.
'50 मीटर तक घसीटते ले गया कार चालक': फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अंबाला में देर रात क्रेटा का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ़्तार क्रेटा ने सरकारी बाइक पर सवार दो होमगार्ड के कर्मियों को जबरदस्त टक्कर मार दी और फिर उन्हें 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक होमगार्ड जवान के पैर में दो जगह फ्रैक्चर आ गया और एक कोई कई चोटें लगीं.