रोहतक: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने (Deepender Hooda) कहा कि झूठ और दुष्प्रचार की बुनियाद पर ही देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार बनी है. बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पर भी दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda on Manohar Lal) ने निशाना साधा.
दीपेंद्र हुड्डा का मनोहर लाल को जवाब: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम में पूर्व पीएम स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल पीएम बताया था. इसी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार काम के आधार पर नहीं बनी है, बल्कि झूठ और दुष्प्रचार के आधार पर बनी है. उन्होंने कहा कि भविष्य और वर्तमान की बात करने की बजाय बीजेपी इतिहास को बदलने में लगी हुई है.
राष्ट्र निर्माण में नेहरू का अहम योगदान: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की आजादी और राष्ट्र के निर्माण में नेहरू के योगदान को झुठलाया नहीं जा सकता. नेहरू के बारे में किसी भी प्रकार का कमेंट करने से पहले सोचना चाहिए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार को ये बताना चाहिए कि पिछले करीब 11 साल के दौरान विकास के लिए क्या किया.
'बीजेपी ने जीत के लिए हथकंडे अपनाए': हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी ने जीत के लिए साम, दाम, दंड, भेद आदि सभी प्रकार के हथकंडे अपनाए. समाज को बांटने का काम बीजेपी ने किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बीजेपी के लगभग बराबर की वोट प्रतिशत ही हासिल हुआ. हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में अब तक का सबसे मजबूत विपक्ष इस समय है.
दिल्ली चुनाव पर दीपेंद्र ने क्या कहा? दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की लड़ाई लड़ेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) का जिक्र करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा और कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार होगा. दिल्ली की जनता को इस बात का पता है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा काम हुए हैं. उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.
कब होगा नेता प्रतिपक्ष का फैसला? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. कांग्रेस सांसद ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि हाल ही में हुए बरसात और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को मुआवजा क्षतिपूर्ति में शामिल किया जाए.