ETV Bharat / state

हरियाणा में सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही को लेकर सरकार सख्त, एडीसी चरखी दादरी से मांगी सफाई - HARYANA CM WINDOW COMPLAINTS

हरियाणा सरकार जनशिकायतों के निपटारे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त हो गई है. मामले में कर्मचारी से लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है.

CM WINDOW COMPLAINTS
सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 9:19 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.

2021 से लंबित मामले का नहीं हुआ है निपटाराः डॉ. साकेत कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम विंडो (शिकायतों) से सम्बंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिले से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीसी, चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सेवा विभाग से संबंधित साल 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करवाने के लिए सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किया.

विभागों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में लिया फीडबैक: अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों को तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, सेवा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें

हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'नौकरी बांटने वाले कांग्रेसी हुए गायब', अरविंद केजरीवाल को बताया बहरूपिया - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

चंडीगढ़ः हरियाणा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.

2021 से लंबित मामले का नहीं हुआ है निपटाराः डॉ. साकेत कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम विंडो (शिकायतों) से सम्बंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिले से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीसी, चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सेवा विभाग से संबंधित साल 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करवाने के लिए सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किया.

विभागों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में लिया फीडबैक: अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों को तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, सेवा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें

हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'नौकरी बांटने वाले कांग्रेसी हुए गायब', अरविंद केजरीवाल को बताया बहरूपिया - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.