भिवानी: हरियाणा में बारिश और ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा भर में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके अलावा शीतलहर का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी 2025 तक हरियाणा में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद हरियाणा में बारिश की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों को मुताबिक इस बार हरियाणा में सामान्य बारिश हुई है. जिससे किसानों की फसल अच्छी होने की उम्मीद है.
हरियाणा का तापमान: बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान करनाल में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा अधिकतम तापमान करनाल में ही 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दी बाकी सालों के मुकाबले थोड़ी कम पड़ी है, लेकिन कोहरा बाकी सालों के मुकाबले ज्यादा पड़ा है. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 13-01-2025 pic.twitter.com/udckmmf3z8
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 13, 2025
हरियाणा मौसम अपडेट: भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि दो दिन पहले जो हल्की बारिश हुई थी, उसे मौसम में नमी बनी हुई है. जिसके चलते धुंध भी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब 17 जनवरी तक मौसम में बदलाव होने की संभावना भी है. भिवानी के किसानों ने इस मौसम को फसलों के लिए अच्छा बताया है. किसानों के मुताबिक जितना कोहरा पड़ेगा. फसल उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 13-01-2025 pic.twitter.com/cMk6pyX5UP
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 13, 2025
कोहरे की चादर में लिपटा हरियाणा: फिलहाल हरियाणा का मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह के वक्त घने कोहरे का असर देखने को मिलता है. इसके बाद दिन में धूप खिली रहती है. जिससे दिन का तापमान भी सामान्य से ज्यादा है. बीते दो-तीन हरियाणा में बारिश भी हुई थी. इसके बाद भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.