राजसमंद : मंगलवार देर रात राजसमंद और पाली जिले की सरहद पर स्थित देसूरी नाल में एक यात्री बस पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 46 लोग सवार थे, जिनमें से 21 यात्री घायल हो गए. सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे. घायलों को पहले गढ़बोर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आरके जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है. यहां उनका उपचार जारी है. इनमें से तीन गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.
अनियंत्रित होकर पलट गई बस : चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि पाली जिले के सांडेराव के पास इनका पैतृक गांव है. सभी लोग एक ही परिवार से जुड़े सदस्य व रिश्तेदार हैं. ये व्यवसाय के चलते अहमदाबाद के चांडोलिया में रहते हैं. 46 लोग अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ में गए थे, जहां महाकुंभ में स्नान कर लौटते वक्त सभी श्रद्धालु अहमदाबाद की बजाय अपने पैतृक गांव सांडेराव जा रहे थे. मंगलवार देर रात करीब एक डेढ़ बजे उनकी बस चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी नाल का ढलान उतर रही थी, तभी पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ें.चूरू में कार और ट्रक की भिड़ंत, लेखाधिकारी सहित 3 की मौत
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों की सूचना पर चारभुजा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने रात को क्रेन मंगवाई और क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों के जरिए गढ़बोर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. करीब एक डेढ़ घंटे बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई. हादसे में 46 में से 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें चारभुजा अस्पताल के बाद सभी को आरके जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में 10 वर्षीय बच्चा जयन का हाथ टूट गया और वो गंभीर घायल है. एक गंभीर घायल युवक को आरके जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें.दामाद से मिलने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
हादसे में ये लोग हो गए घायल :संगीता (35) पत्नी विशाल भाई खटीक, पार्वती बेन (50) पत्नी राजू भाई खटीक, मथुरा बेन (55) पत्नी मिठालाल खटीक, आशिका (15) पुत्री प्रकाश भाई खटक, विवेक (4) पुत्र विशाल भाई खटीक, कन्या बेन (52) पत्नी तुलसीराम खटीक, अमित (47) पुत्र माना खटीक, प्राची (17) पुत्री अमित चंदेल, तमन्ना (22) पत्नी सुरेश चंदेल, भावेश (21) पुत्र प्रकाश चंदेल, पानी बेन (59) पत्नी गोभाजी, सिहान (5) पुत्री संजय चंदेल, भोपाजी (82) पुत्र नवला जी चंदेल, विजय (19) पुत्र राजू भाई चंदेल, फाल्गुनी (19) पुत्री प्रकाश भाई चंदेल, निमित (11) पुत्री मनीष चंदेल, मुली बेन (32) पत्नी सम्पत्त चंदेल, विमला (45) पत्नी अमित चंदेल, नीलम (20) पुत्री अमित भाई चंदेल, राजू (54) पुत्र माना जी चंदेल, सम्पत्त (63) पुत्र मानाजी चंदेल.