राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, जीजा-साले की मौत, 3 घायल...पंजाब के रहने वाले थे सभी - Road Accident in Dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

Car Overturned in Dausa, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जीजा साले की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. सभी पंजाब के रहने वाले थे.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 10:35 AM IST

दौसा.जिले के लालसोट में स्थित राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 5 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची राहूवास थाना पुलिस ने गंभीर घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान एक गंभीर घायल को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल दौसा में उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार कार सवार दिल्ली से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे.

राहुवास थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कार सवार दिल्ली से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थेय इस दौरान तड़के करीब 5 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिलर नंबर 206 के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलने के बाद जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से क्षतिग्रस्त हुई कार से घायलों को निकालकर एनएचएआई की एंबुलेंस की सहायता से दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने चरणवीर सिंह (36) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तंगभई सियारपुर पंजाब और सोनू (40) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी चंडीगढ़ पंजाब को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें.दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो, कच्चे रास्ते पर उतरकर पलटी कार - Video of Road Accident

एक को जयपुर किया रेफर :गंभीर घायल संदीप (46) पुत्र करनाल सिंह, जयदीप सिंह (32) पुत्र रूप सिंह निवासी शेरगढ़ भटिंडा पंजाब और करमजीत सिंह (43) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी चंडीगढ़ पंजाब का इलाज शुरू किया गया. इनमें से मृतक सोनू के भाई करमजीत की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू और चरणवीर रिश्ते में जीजा-साले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details