दौसा.जिले के लालसोट में स्थित राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 5 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची राहूवास थाना पुलिस ने गंभीर घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान एक गंभीर घायल को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल दौसा में उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार कार सवार दिल्ली से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे.
राहुवास थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कार सवार दिल्ली से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थेय इस दौरान तड़के करीब 5 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिलर नंबर 206 के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलने के बाद जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से क्षतिग्रस्त हुई कार से घायलों को निकालकर एनएचएआई की एंबुलेंस की सहायता से दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने चरणवीर सिंह (36) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तंगभई सियारपुर पंजाब और सोनू (40) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी चंडीगढ़ पंजाब को मृत घोषित कर दिया.