दौसा. जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को एक और सड़क हादसा हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हादसे की सूचना मिलने पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पिकअप मौके पर पलटी हुई मिली. पिकअप सवार अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि एनएचएआई की एंबुलेंस से पिकअप सवार दोनों घायलों को गंभीर हालत में दौसा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इनमें से एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही पिकअप के पलटने से एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसके कारण मौके से पिकअप को हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारू करवाया गया.
पढ़ें.दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो, कच्चे रास्ते पर उतरकर पलटी कार
ट्रक चालक मौके से फरार : बता दें कि, जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़ रेस्ट एरिया के पिलर नंबर 173 के समीप एक्सप्रेस-वे पर सब्जी से भरी एक पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार पिकअप सब्जी लेकर सवार सवाई माधोपुर से दिल्ली जा रही थी.
एक्सप्रेस-वे पर बिखरी सब्जी :थाना प्रभारी ने बताया कि दौसा में इलाज के दौरान पिकअप में सवार राजेंद्र मीना (37) पुत्र फूलचंद मीना निवासी प्रतापगढ़ थानागाजी की मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल राकेश मीना (32) पुत्र श्रवण मीना निवासी पड़ाक छावली प्रतापगढ़ को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, फरार ट्रक चालक के तलाश की जा रही है.