पटनाःबिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट के दौरान तीन राजद कार्यकर्याओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि 5 घंटे बाद थाने में रखने के बाद शाम करीब 5:30 बजे तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया. तीनों की पहचान जेम्स कुमार यादव,शाश्वत गौतम और अजीत कुमार के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने की.
RJD नेता को हिरासत में लिया गया :बिहार में एनडीए सरकार की फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा के आसपास धारा 144 लगाई गई थी. फ्लोर टेस्ट शुरू होने वाला था कि इसी दौरान राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया. सभी झंडा लेकर पहुंचे थे. इस कड़ी में राजद के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लगभग 12:00 बजे के करीब हिरासत में लिया गया था. शाम 5:30 बजे बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया
"विधानसभा में फ्लोर टेस्ट था. हमलोग अपनी पार्टी की ओर से झंडा लेकर आर ब्लॉक के रास्ते विधानसभा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सिटी एसपी, एसडीएम, और डीएसपी के द्वारा हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मेरे अलावा, शाश्वत गौतम और अजीत कुमार थे."-जेम्स कुमार यादव, राजद समर्थक