बगहा : वाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र की वाल्मिकीनगर विधानसभा में पुलिस ने आरजेडी के एक कार्यकर्ता को पैसे बांटने के आरोप में हिरासत में लिया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है. पोलिंग बूथ के पास पैसा के साथ आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बता दें कि पुलिस ने पोलिंग बूथ के पास से एक राजद कार्यकर्ता को नकदी बांटने के आरोप में हिरासत में लिया है.
आरजेडी कार्यकर्ता कैश बांटने के आरोप में पकड़ाया : बताया जा रहा है की आरोपी व्यक्ति राजद प्रत्याशी दीपक यादव की चीनी मिल में वर्कर है और वह राजद के पक्ष में मतदान के लिए लोगों के बीच पैसा बांट रहा था. आरोपी अशोक कुमार का पोलिंग बूथ से कुछ हीं दूरी पर पैसा लेकर बैठा हुआ वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है. इसी वीडियो को दिखाकर लोगों ने पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस बल से शिकायत की थी. लिहाजा पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुटी है.