बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में अपराध से मची चीख-पुकार.. ऐसा है BJP-JDU का चौपट राज', लालू का नीतीश सरकार पर हमला - Lalu Prasad Yadav - LALU PRASAD YADAV

Crime Incidents In Bihar: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नीतीश सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सूबे में बीजेपी-जेडीयू का चौपट राज है.

Lalu Prasad Yadav
लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 8:22 AM IST

पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपहरण, लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादवने अपराध की लिस्ट गिनाता एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें हालिया घटनाओं का जिक्र है.

भाजपा-जदयू का चौपट राज:आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिछले दो हफ्तों में हुआ आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि बिहार में बढ़ते अपराध के कारण चीख-पुकार मची है. यही असल में नीतीश सरकार की सच्चाई है. राज्य में बीजेपी और जेडीयू का चौपट राज है.

"बिहार में अपराध से मची चीख-पुकार, ऐसा है बिहार में भाजपा-जदयू का चौपट राज"- लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

तेजस्वी ने भी साधा निशाना:इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर आपराधिक घटनाओं की सूची साझा की थी, जिसमें हालिया क्राइम का विस्तार से जिक्र किया गया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है. शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, लूट और भ्रष्टाचार में मस्त और व्यस्त है, जबकि सत्ता संरक्षित अपराधी लूट, दुष्कर्म और निर्दोष लोगों की हत्या करने में मदमस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details