रांची: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक अपने निजी यात्रा पर रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से रूबरू भी हुए और बिहार झारखंड की राजनीति पर मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.
रांची में राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की प्रेस वार्ता (ETV Bharat) झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार बनने को जनभावना की जीत करार देते हुए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद की हार बल्कि जदयू की हार करार दिया है. चुनावी भाषणों में जिस अंबानी-अडानी का राजद और लालू परिवार विरोध करता रहा है. उसी अंबानी के यहां शादी में सपरिवार पहुंचने को देश की सांस्कृतिक खूबसूरती करार देते हुए श्याम रजक ने लालू-तेजस्वी का बचाव किया.
आपातकाल को कोई सही नहीं कहता लेकिन अभी आफतकाल चल रहा है- श्याम रजक
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आपातकाल को कोई भी समर्थन नहीं कर सकता हम भी 17 महीने तक इमरजेंसी के दौरान जेल में रहे थे. लेकिन आज तो स्थिति उससे भी बदतर है और आज आफतकाल जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक रिपोर्ट बताती है कि हम रसातल में चले जा रहे हैं. झारखंड और बिहार को विशेष सुविधा केंद्र की सरकार नहीं दे रही है.
इसके साथ ही श्याम रजक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने नीट जैसे परीक्षा में जमकर धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आर्थिक स्थिति ठीक होने की बात करती है. उसे जवाब देना चाहिए कि जब आर्थिक स्थिति अच्छी है तो फिर 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज क्यों देना पड़ रहा है.
झारखंड में महागठबंधन एक हमें अलग-अलग नहीं देखें मीडिया- श्याम रजक
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि झारखंड में इंडिया ब्लॉक के तहत महागठबंधन पूरी तरह एकजुट हैं. हम सब मिलकर सभी 81 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन में सभी की अपनी-अपनी भूमिका होती है और ऐसे में मीडिया हमें अलग-अलग करके ना देखें.
रुपौली उपचुनाव के नतीजे पर श्याम रजक
बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि वहां राजद की नहीं बल्कि जदयू, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला की हार हुई है. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी बीमा भारती के तीसरे नंबर पर पिछड़कर चुनाव हार गयीं. वहां से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत पर श्याम रजक ने कहा कि रुपौली में तो पिछले 20 वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल का विधायक रहा ही नहीं है. राजद नेता ने कहा कि अगर देखा जाए तो रुपौली की हार अत्यंत पिछड़े वर्ग और एक महिला की हार है. यह भी एक सच्चाई है कि बीमा भारती एक लड़ाकू महिला हैं और वह विधायक रहे या ना रहे, जनता की आवाज बुलंद करती रहेंगी.
इसे भी पढ़ें- रांची में मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस, वक्ताओं ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को तेज करने का किया आह्वान - Rashtriya Janata Dal
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार! 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर झामुमो ने कही ये बात - JMM Objection On Jharkhand RJD
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजद 22 सीटों पर ठोका दावा, लोकसभा चुनाव में हार का कारण भी बताया - Jharkhand assembly elections