धनबाद: गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में झामुमो ने 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, योगेंद्र महतो, विधायक सह सचेतक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर सहित पार्टी के नेता पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं धनबाद के साथ गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आदिवासी परम्परागत वेशभूषा में पुरुष और महिला मांदर, तीर-धनुष लेकर भी कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बरवाअड्डा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुके देकर स्वागत किया. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
वहीं, स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. कल्पना सोरेन ने स्थापना दिवस में पहुंचे कार्यकर्ताओ का अभिवादन जोहार कह कर किया. यहां उन्होंने कहा कि पिछले साल ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई थी. वह दिन राज्य के लिए काला दिन है. ईडी कार्रवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए, पांच महीने बाद जेल से गुरुजी बनकर निकले. केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है, जो नहीं दे रही. जब तक बकाया केंद्र सरकार नहीं देगी, तब तक हम चैन नहीं लेने वाले हैं.
कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत सरकार बनी है. वह सभी मंईयां के कारण हुआ है. 56 इंच के लिए 56 विधायक मंईयां ने जिताया है. मंईयां योजना लागू हुआ महिलाओं को 2500 मिल रहा है. यह पूर्व मंत्री बेबी देवी के कारण संभव हो पाया है.
वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है. केंद्र इस बकाये को देना नहीं चाहती है. अभी चिट्ठी पत्री लिख रहे, इसके बाद कानूनी लड़ाई और फिर उसके बाद सभी कोयला खदानों को बंद कर देंगे. सहारा इंडिया गरीबों का पैसा लेकर भाग गई. सहारा को सभी का पैसा लौटाना होगा. नहीं तो झारखंड सरकार हर लड़ाई लड़ने को आम जनता के लिए तैयार है. झारखंड में जमीन माफिया दलाल सक्रिय है, जो बीडीओ सीओ गलत करेगा उसपर तुरंत कार्रवाई होगी, सीओ बीडीओ को जेल भेजेंगे. झारखंड की मंईयां योजना की चर्चा देशभर में है. अब दिल्ली में इसका फोटो कॉपी करने का वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें: