रांची: राजधानी के कई थाने में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया. इस तबादले में कांके थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू को रांची एसएसपी ने लाइन क्लोज कर दिया है. जिसके बाद कृष्ण कुमार साहू की जगह सुशील कुमार को कांके का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
कांके और बेड़ो प्रभारी लाइन क्लोज
रांची पुलिसिंग में कई बदलाव किए गए हैं. इसके तहत कई थाना प्रभारी को लाइन क्लोज करते हुए उनकी जगह नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं. मामले को लेकर रांची जिला आदेश भी जारी कर दिया गया है. कांके थाना में थानेदार रहे केके साहू को रांची एससपी के निर्देश पर लाइन क्लोज कर दिया गया है. वहीं बेड़ो थानेदार को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
तबादले में कौन कहां गए!
रांची के कांके थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू का तबादला करके उन्हें पुलिस केंद्र रांची में भेज दिया है, जबकि पुलिस केंद्र रांची में कार्यरत सुशील कुमार को कांके थाना रांची का प्रभारी बनाया गया है. बेड़ो थाना प्रभारी नकुल शाह का तबादला करके पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित किया गया है, जबकि कोतवाली थाना प्रभारी नागेश्वर साहू को नरकोपी थाना रांची का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं नरकोपी थाना प्रभारी देव प्रताप धान को बेड़ो थाना का प्रभारी बनाया गया है
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस ने की छापेमारी, प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज चोर गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखकर करते थे चोरी
कुख्यात नक्सली सुल्तान का टूटा पैर, रांची पुलिस की गिरफ्त से होना चाहता था फरार