ETV Bharat / state

रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम - FIRING IN RANCHI

रांची के नगड़ी में में गोलबारी हुई है. दो युवकों को गोली मारी गई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई

FIRING IN RANCHI
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 10:02 PM IST

रांची: राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में गोलीबारी की घटना घटी है. इस गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है, मामले में जांच की जा रही है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

सरस्वती पूजा का विसर्जन हो रहा था

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शाम के समय सरस्वती मा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. बुधराम मुंडा और मनोज भी विसर्जन जुलूस के काफी पीछे चल रहे थे, इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई. गोली बुधराम और मनोज दोनों को लगी हुई थी और वह जमीन पर तड़प रहे थे गोली किसने मारी यह किसी ग्रामीण ने देख नहीं पाया.

कई थानों की टीम गांव पहुंची

मामले की जानकारी मिलने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी रातू थाना प्रभारी नगरी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अफसर कतरपा गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि दोनों मजदूरी किया करते थे. दोनों को गोली क्यों मारी गई यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें:

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली

रांची: राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में गोलीबारी की घटना घटी है. इस गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है, मामले में जांच की जा रही है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

सरस्वती पूजा का विसर्जन हो रहा था

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शाम के समय सरस्वती मा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. बुधराम मुंडा और मनोज भी विसर्जन जुलूस के काफी पीछे चल रहे थे, इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई. गोली बुधराम और मनोज दोनों को लगी हुई थी और वह जमीन पर तड़प रहे थे गोली किसने मारी यह किसी ग्रामीण ने देख नहीं पाया.

कई थानों की टीम गांव पहुंची

मामले की जानकारी मिलने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी रातू थाना प्रभारी नगरी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अफसर कतरपा गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि दोनों मजदूरी किया करते थे. दोनों को गोली क्यों मारी गई यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें:

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.