पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के पदमा में दो जनवरी को एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने पांच लाख रुपए के मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर दिया. पूरे मामले में दुकानदार आशीष कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने अनुसंधान किया और तकरीम अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया.
तकरीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. तकरीम पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने चोरी के 30 मोबाइल बरामद किए हैं.
मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि महफूज आलम एक मोबाइल की दुकान में गया था और 40 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल उसने पसंद किया था. लेकिन दुकानदार ने मोबाइल उधार देने से इनकार कर दिया. महफूज फाइनेंस भी नहीं करवा पा रहा था. जिसके बाद महफूज ने अपने दोस्त तकरीम के साथ मोबाइल चोरी का प्लान बनाया.
चोरी करने के बाद महफूज जंगली इलाके में गया और अपनी पसंद के मोबाइल को अलग कर लिया और मोबाइल लेकर दिल्ली फरार हो गया. बचे हुए मोबाइल को नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह में तकरीम के घर में छिपा दिया. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महफूज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें
मोबाइल चोरी कर बेचते थे सस्ते दामों पर, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार
मोबाइल चोरी करना बना काल, पत्थर से कूचकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जज का मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, भीड़ का फायदा उठाकर देते थे वारदात को अंजाम