बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC, निर्विरोध निर्वाचित हुए - MLC Syed Faisal Ali

MLC Syed Faisal Ali: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव और शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सैयद फैसल अली विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस बाबत उन्होंने जिले के राजद नेताओं सहित शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 1:49 PM IST

शिवहर: राजद की ओर से MLC प्रत्याशी सैयद फैसल अली विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस जीत के बाद वह काफी उत्साहित दिखें. साथ ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आम जनता के विश्वास एवं आशीर्वाद के बल पर यह मुकाम हासिल हुआ है. मैं आप लोगों के विश्वास पर खड़ा उतारूंगा.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC

2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था: दरअसल, पेशे से पत्रकार रह चुके सैयद फैसल अली राजद के राष्ट्रीय महासचिव हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में वह राजद की टिकट पर शिवहर से चुनाव लड़ा था. बीजेपी की संसद रामदेवी ने उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में हराया था.

जनता का अभिनंदन किया: ऐसे में इस बार निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत एमएलसी सैयद फैसल अली ने पार्टी के नेताओं का आभार जताया. उन्होंने शिवहर लोक सभा के जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जो दायित्व दी गई है हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.

पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे:इस अवसर पर उन्होंने शिवहर लोकसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि शिवहर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC

"पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरे समर्पण के साथ निर्वाहन करूंगा. पार्टी भविष्य में मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे सहर्ष स्वीकार करूंगा और पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे." - सैयद फैसल अली, एमएलसी

इन लोगों को किया सलाम: बता दें कि नवनिर्वाचित एमएलसी सैयद फैसल अली को जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर पटेल, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान, बबलू खान, डॉक्टर नौशाद आलम, युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली, किसान नेता सुरेंद्र यादव, खुश नंदन यादव, संजय सिंह, रंजन कुमार सहित राजद नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त जाहिर करते हुए एमएलसी सैयद फैसल अली के संघर्ष को सलाम किया है.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली बने MLC

इसे भी पढ़े- बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी देवी समेत राजद से 4 और CPI (ML) से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details