पटना: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को फैसला हो जाएगा कि कहां से किसकी जीत होती है. एग्जिट पोलमें इंडिया गठबंधन और एनडीए को अलग-अलग सीटें दी जा रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों से उलट दावे भी किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को अधिक सीटें दी जा रही हैं तो वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 25 से ज्यादी लोकसभा की सीटें आ रही हैं.
'इस बार अगर धोखाधड़ी हुई तो...':राजद कार्यालय में आज महागठबंधन घटक दलों के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में वाम दल के नेता नरेश पांडेय, कांग्रेस प्रवक्ता राजेठ राठौर मौजूद रहे. जिसमें मनोज झा ने कहा कि इस बार मतगणना में अगर कोई गड़बड़ी हुई निश्चित तौर पर बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती है.
चुनाव आयोग से आग्रह:मनोज झा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि "हमने चुनाव आयोग से रिक्वेस्ट किया है कि मतगणना केंद्र पर जो रिटर्निंग ऑफिसर हैं. वह भी मतगणना के समय में जो रूल्स हैं उनको फॉलो करें. पोस्टल बैलेट के आधार पर अगर 2020 वाले गड़बड़ी की अगर कहीं संभावना दिखी तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा."
पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो:मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल पर कहा कि ये खर्चों का एग्जिट पोल है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोग मिले हैं. 2020 के विधानसभा का माहौल न बने. पोस्टल बैलेट का खेल न हो. पोस्टल बैलेट की गिनती हो और हर राउंड की काउंटिंग सार्वजनिक कि जाए. मतगणना चरण प्रक्रिया में हो. पहले चरण से दूसरे चरण में मतगणना से पहले कैंडिडेट को सुनिश्चित किया जाए.
40 में से 40 सीट महागठबंधन की होगी जीत:वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने दावा किया कि बिहार के 40 में से 40 सीट में पर महागठबंधन की उम्मीदवार चुनाव जीत रहा है. बिहार की जनता ने आंधी तूफान की तरह हम लोगों का साथ दिया है. हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना हो जाए. उसके बाद ही ईवीएम मशीन की गणना शुरू किया जाए. जब तक सभी उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक ईवीएम मशीन की गणना नहीं शुरू किया जाए.