बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया - Bihar MLC Election

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होने जा रहे हैं. बिहार में MLC के चुनाव में आरजेडी ने अपनी लिस्ट तैयार कर ली है. विधायकों की संख्या के आधार पर 4 एमएलसी की सीट राजद के खाते में है और इसके लिए पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. RJD के इन नामों से सभी को चौंका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 3:08 PM IST

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

पटना:बिहार की पूर्व सीएमराबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता उर्मिला ठाकुर और फैसल अली को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

आरजेडी का प्लान:सूत्रों के हवाले से खबर है कि 11 मार्च को सभी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सूत्रों की मानें तो एमएलसी की सूची में आरजेडी ने वैसे लोगों का नाम शामिल किया है जो तेजस्वी यादव के एमवाई और BAAP समीकरण को साध सके. साथ ही आधी आबादी पर भी पूरा फोकस रखा गया है. हालांकि इस बारे में जब फैजल अली से सवाल किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.

चर्चा में ये दो नाम: राजद की एमएलसी सूचीमें दो नामों ने सब को चौंकाया है. वो दो नाम उर्मिला ठाकुर और फैजल अली का है. आरजेडी की प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर हैं. उर्मिला ठाकुर का विधान परिषद जाना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही फैसल अली की भी खूब चर्चा हो रही है. फैसल अली आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और इस बार आरजेडी की ओर से विधान परिषद जाएंगे.

दो महिलाओं को टिकट:राजद कोटा से जिन 4 लोगों को विधान परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया है उनमें से दो महिलाएं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद में विधायक दल की नेता राबड़ी देवी को फिर से विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया गया है. वहीं उर्मिला ठाकुर राजद की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनको भी इस बार विधान परिषद में भेजने का निर्णय पार्टी के तरफ से किया गया है. उर्मिला ठाकुर अति पिछड़ा समुदाय से आती हैं.

'सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए दिया गया टिकट' :Rjd विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि"राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दीकी और फैसल अली को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. हमारी पार्टी सामाजिक समीकरण को साथ लेकर चलती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को हमारी पार्टी ने राज्यसभा भेजा. कांग्रेस हमारा समर्थन क्यों नहीं करेगी. सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया गया है."

इसे भी पढ़ें-

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव, 4 मार्च को जारी होगा नोटिफिकेशन

बिहार में MLC के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में हो सकता है खेला, जानें सभी पार्टियों का समीकरण

विधान परिषद चुनाव में एनडीए के खाते में 6 सीट, बैठक में फैसला, केंद्र से हरी झंडी का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details