बांका: बांका लोकसभा क्षेत्र के भेड़ा मोड़ और धोरैया के मैदान में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां तीसरे चरण में चुनाव होने जा रहा है. मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. मंच से तेजस्वी ने आरजेडी के लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगे और एनडीए पर जमकर हमला बोला. यहां तक कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर काफी अनोखे अंदाज में गोविंदा की फिल्म का एक गाना गाकर तंज कसा है.
पीएम मोदी पर गाना गाकर तेजस्वी ने कसा तंज:मंच से तेजस्वी यादव ने कहा पीएम मोदी हर 5 साल में आते हैं, जुमला और झूठ बोलते हैं. तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बीते चुनाव में किए गए वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाया. ये आरोप लगाते हुए उन्होंने एक फिल्म का गाना 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे' की कुछ लाइनें भी गाईं. तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे और रक्षाबंधन के दिन गरीब माता-बहनों को एक लाख आर्थिक सहायता देंगे.
"चाचा अगर पलटी नहीं मारते तो अभी तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां मिल जाती. सत्ता मिली तो राशन के साथ नौकरी और पुरानी पेंशन लागू करेंगे. यह देश का चुनाव है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव है. मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे, अरे तुम तो धोखेबाज हो वादा कर के भूल जाते हो."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
मंच से नीतीश कुमार पर भी हमला:वहीं इसमौके पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि "चाचा अगर पलटी नहीं मारते तो अभी तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां मिल जाती. चाचा जी तो पलट गए बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया." उधर उन्होंने सत्ता मिलने पर राशन के साथ नौकरी और पुरानी पेंशन लागू करने की भी बात की. उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव है.
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल का दिया उदाहरण: तेजस्वी ने कहा कि जो बीजेपी में मिल जाएगा वह राजा हरिश्चंद्र बन जाएगा. उस पर कोई केस मुकदमा नहीं होगा. जो बीजेपी से लड़ेगा और सच बोलेगा उस पर केस और मुकदमा दर्ज होगा. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उदाहरण दिया. कहा बीजेपी वाले सोचते हैं लालू यादव डर जाएंगे लेकिन वो डरने वाले नहीं है, वो ललकारने वालों में से एक हैं. जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा.
परिवारवाद पर पीएम को घेरा: इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी के परिवारवाद के उपर कहा कि सबसे अधिक परिवारवाद बीजेपी में है. उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाही के साथ झूठ और जुमलों की सरकार बता दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने मात्र 17 महीने में जो ऐतिहासिक कार्य किया वह सबके सामने है. दो मैदानों में महागठबंधन की चुनाव सभा को उन्होंने संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम ने सभी के खाते में 15-15 लख रुपये काला धन विदेश से मंगवाने की घोषणा की थी लेकिन क्या 15 लख रुपए मिल गए. उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "पीएम अपने विकास की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन वह मेरे पलटू चाचा की गारंटी नहीं दे सकते हैं कि उन्हें रख पाएंगे या नहीं."