बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' तेजस्वी ने एक बार फिर गाना गाकर PM मोदी पर साधा निशाना - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav Banka Rally: बांका लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तंज कसने का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. मंच से अपने प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगने के बाद तेजस्वी ने गाना गाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने रैली में शामिल हुए जनता को भी अपने साथ गाने को कहा. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 10:59 AM IST

बांका में तेजस्वी यादव

बांका: बांका लोकसभा क्षेत्र के भेड़ा मोड़ और धोरैया के मैदान में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां तीसरे चरण में चुनाव होने जा रहा है. मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. मंच से तेजस्वी ने आरजेडी के लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगे और एनडीए पर जमकर हमला बोला. यहां तक कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर काफी अनोखे अंदाज में गोविंदा की फिल्म का एक गाना गाकर तंज कसा है.

पीएम मोदी पर गाना गाकर तेजस्वी ने कसा तंज:मंच से तेजस्वी यादव ने कहा पीएम मोदी हर 5 साल में आते हैं, जुमला और झूठ बोलते हैं. तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बीते चुनाव में किए गए वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाया. ये आरोप लगाते हुए उन्होंने एक फिल्म का गाना 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे' की कुछ लाइनें भी गाईं. तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे और रक्षाबंधन के दिन गरीब माता-बहनों को एक लाख आर्थिक सहायता देंगे.

"चाचा अगर पलटी नहीं मारते तो अभी तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां मिल जाती. सत्ता मिली तो राशन के साथ नौकरी और पुरानी पेंशन लागू करेंगे. यह देश का चुनाव है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव है. मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे, अरे तुम तो धोखेबाज हो वादा कर के भूल जाते हो."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मंच से नीतीश कुमार पर भी हमला:वहीं इसमौके पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि "चाचा अगर पलटी नहीं मारते तो अभी तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां मिल जाती. चाचा जी तो पलट गए बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया." उधर उन्होंने सत्ता मिलने पर राशन के साथ नौकरी और पुरानी पेंशन लागू करने की भी बात की. उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला चुनाव है.

हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल का दिया उदाहरण: तेजस्वी ने कहा कि जो बीजेपी में मिल जाएगा वह राजा हरिश्चंद्र बन जाएगा. उस पर कोई केस मुकदमा नहीं होगा. जो बीजेपी से लड़ेगा और सच बोलेगा उस पर केस और मुकदमा दर्ज होगा. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उदाहरण दिया. कहा बीजेपी वाले सोचते हैं लालू यादव डर जाएंगे लेकिन वो डरने वाले नहीं है, वो ललकारने वालों में से एक हैं. जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा.

परिवारवाद पर पीएम को घेरा: इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी के परिवारवाद के उपर कहा कि सबसे अधिक परिवारवाद बीजेपी में है. उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाही के साथ झूठ और जुमलों की सरकार बता दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने मात्र 17 महीने में जो ऐतिहासिक कार्य किया वह सबके सामने है. दो मैदानों में महागठबंधन की चुनाव सभा को उन्होंने संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम ने सभी के खाते में 15-15 लख रुपये काला धन विदेश से मंगवाने की घोषणा की थी लेकिन क्या 15 लख रुपए मिल गए. उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "पीएम अपने विकास की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन वह मेरे पलटू चाचा की गारंटी नहीं दे सकते हैं कि उन्हें रख पाएंगे या नहीं."

आरजेडी के घोषणा पत्र में 24 वचन: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में 17 महीने तक उन्होंने साथ रहकर 5 लाख लोगों को नौकरी दी. अगर अब तक वो साथ रहते तो 10 लाख लोगों को नौकरी निश्चित तौर पर देते. ये काम फिलहाल अधर में लटक गया है. बता दें कि आरजेडी के घोषणा पत्र में 24 वचन दिए गए हैं, जिसमें ड्युटी के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा देने, दो सौ युनिट बिजली मुफ्त, बिहार में पांच नये एयरपोर्ट का निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार के साथ किसानों को एमएसपी का लाभ देने सहित अन्य क्षेत्र में व्यापक सुधार के साथ विकास कार्य का भरोसा दिलाया गया है.

इसे भी पढ़ें-

'भाजपा के वादे के अनुसार 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को मिलनी थी नौकरी'-तेजस्वी ने पूछा 'कितनों को मिली' - Lok Sabha Election 2024

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

ABOUT THE AUTHOR

...view details