बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं', बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का जोरदार हमला - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav On Law And Order: पिछले कुछ दिनों से बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश हैं.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 10:42 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादवपिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साथ रहे हैं. अब उन्होंने 3 मिनट का वीडियो एडिट करवा कर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने वीडियो पोस्ट कर पिछले तीन दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए लिखा, 'सावधान! आप एनडीए सरकार वाले बिहार में हैं.'

क्या लिखा है तेजस्वी यादव ने?:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बिहार सरकार पर निशाना चाहते हुए लिखा,"आज 𝟕 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟒 रविवार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत 𝟑-𝟒 दिनों में 𝐍𝐃𝐀 के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेखौफ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है. 𝐁𝐉𝐏 के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड 𝐍𝐃𝐀 सरकार के महा मंगलराज में रक्तरंजित इन मंगलमय घटनाओं का जिक्र करना भी निर्मम अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो में 𝟑-𝟒 दिनों का मंगल है."

डबल इंजन की सरकार पर निशाना:पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर ले रहे हैं. वह डबल इंजन की सरकार के बहाने नीतीश कुमार और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को निशान पर लेते हैं. बिहार में लगातार पुल गिरने की घटना हो या अन्य आपराधिक वारदात तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद हो गया है.

बीजेपी-जेडीयू से आरजेडी पर तल्खी:तेजस्वी यादव के बिहार सरकार के ऊपर उठाए गए हर सवाल का जवाब बीजेपी और जेडीयू के नेता तल्ख लहजे में देते हैं. उन्हें उनके माता-पिता के शासनकाल के दौरान हुए आपराधिक घटनाओं की याद दिलाते हैं. आज पहली बार तेजस्वी यादव ने एडिटेड वीडियो के जरिए बिहार में हो रही आपराधिक घटना का जिक्र किया है. अब देखना होगा कि बीजेपी और जेडीयू के नेता तेजस्वी के इस सवाल का जवाब कैसे देते हैं?

Last Updated : Jul 7, 2024, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details