बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल - lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भले ही महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन 4 प्रत्याशियों का चयन आरजेडी ने सबसे पहले किया है. देखना होगा कि यह चारों लालू यादव और तेजस्वी यादव के भरोसे पर कितना खरे उतरते हैं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:10 AM IST

पटनाः2024लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. बुधवार को आरजेडी ने राबड़ी आवास पर बैठक बुलाई थी. जहां चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी.

इस लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे राजद के ये उम्मीदवार

इन 4 सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का चयन:पहले फेज के तहत जिन 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे, वहां पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारने का सबसे पहले फैसला लिया है, इसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट है. इन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो गया लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत प्रत्याशी होंगे.

अर्चना रविदास जमुई से होंगी राजद प्रत्याशीःवहीं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और नीतीश कुमार के करीबी अभय कुशवाहा को राजद ने औरंगाबाद से अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. इसके अलावा नवादा से श्रवण कुशवाहा आरजेडी के कैंडिडेट होंगे, जबकि अर्चना रविदास जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी होंगी.

RJD ने 4 सीटों पर तय किया प्रत्याशियों का नाम

प्रत्याशियों ने आरजेडी सुप्रीमो से की मुलाकातःजिन चार लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी है, उन सभी ने कल देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. ईटीवी भारत के पास उनके मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें उपलब्ध है. हालांकि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है. अब तो भविष्य ही बताएगा कि इन चारों प्रत्याशियों पर जनता मेहरबान होगी या नहीं.

ये भी पढ़ेंःRJD को शून्य से शिखर तक ले जाने की तेजस्वी के सामने चुनौती, क्या लालू के पुराने दौर को लौटा पाएंगे?

Last Updated : Mar 21, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details