औरंगाबाद:बिहार केऔरंगाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित RJD प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह को 80 हजार मतों हराया है. सुशील कुमार सिंह 3 बार से लगातार सांसद थे. मंगलवार को परिणाम आने के बाद अभय कुशवाहा को निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जीत का प्रमाण पत्र दिया गया.
तीन बार सांसद रहे सुशील कुमार सिंह हारेः औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से इस बार बहुत बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. RJD उम्मीदवार अभय कुशवाहा लगभग 79,111 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय औरंगाबाद लोकसभा की जनता को दिया. उन्होंने कहा कि पिछड़ा के बेटे को लोकसभा में भेजकर लोगों ने कीर्तिमान बनाया है.
"यह औरंगाबाद के महान मतदाताओं महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की जीत है. बहुत दिनों के बाद इस सीट से एक पिछड़ा का बेटा सांसद बना है. मैं अपने क्षेत्र का ईमानदारी से विकास करूंगा इसका विश्वास दिलाता हूं"-अभय कुशवाहा, नवनिर्वाचित सांसद, औरंगाबाद
27 में चरण तक मतगणनाः राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने पहले चरण से बढ़त हासिल की उसे लगातार 27 में चरण तक कायम रखा. सबसे ज्यादा बढ़त कुटुंब विधानसभा क्षेत्र से वोट मिले और सबसे कम बढ़त इमामगंज विधानसभा से रही. खास बात यह रही कि अभय कुशवाहा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह पर भारी रहे. पोस्टल बैलेट मतदान में भी अभय कुशवाहा को सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुए.
किस विधानसभा में कितने वोट? कुटुंबा विधानसभा में अभय कुशवाहा को 74,835 और सुशील सिंह को 53402 मत मिले. इसी प्रकार औरंगाबाद में अभय कुशवाहा को 84,741 और सुशील सिंह को 65,774 मत. रफीगंज में अभय कुशवाहा को 85,766 और सुशील सिंह को 65980 मत, गुरुआ में अभय कुशवाहा को 71,892 और सुशील सिंह को 64,922 मत मिले.