बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई से राजद उम्मीदवार हो सकती हैं अर्चना दास, बोलीं- 'इस बार बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा' - lok sabha election 2024

Jamui Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी जोरों पर है. अभी तक किसी भी गठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, किसे टिकट मिल रहा है इसे लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. जमुई सीट के लिए राजद से अर्चना कुमारी दास का नाम चर्चा में है. बस घोषणा होना ही बांकी रह गया है, ऐसी चर्चा राजनीति गलियारे में है. Etv Bharat ने अर्चना कुमारी दास से बातचीत की.

अर्चना कुमारी दास
अर्चना कुमारी दास

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 4:27 PM IST

राजद नेत्री अर्चना कुमारी दास.

जमुई:लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे. जमुई लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. अभी तक ना तो एनडीए और ना ही महागठबंधन ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लेकिन, कुछ नामों पर चर्चा जोर शोर से चल रही है. आरजेडी की ओर से पिछले कुछ दिनों से अर्चना कुमारी दास के नाम की खूब चर्चा हो रही है. उनके पति मुकेश यादव आरजेडी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. मुकेश ने कहा है कि पार्टी हाईकमान ने तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया है.

राजद नेत्री ने जतायी दावेदारीः राजद नेत्री अर्चना कुमारी दास से टिकट मिलने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा " जमुई मेरा घर है. मैं जमुई की बेटी हूं. यहीं पली-पढ़ी. लोगों के बीच रही. बहुत नजदीक से मैंने लोगो की परेशानियों समस्याओं को देखा है महसूस किया है. मैंने हमेशा से देखा है बाहर के लोग यहां आते हैं जनता का वोट लेते हैं, जीतकर चले जाते हैं. लोगों की समस्याएं वहीं की वहीं खड़ी है."

जमुई की बेटी हूंः अर्चना दास ने कि यहां की जनता दुखी है. मैं यहां की जनता हूं तो दुख मुझे भी होता है. जमुई को बाहर के लोग ठीक से जानते भी नहीं है. जब बाहर बताते थे हम जमुई से हैं तो लोग कहते थे 'ओ जम्मू से'. इसलिए हमने राजनीति में आने का फैसला किया. अर्चना दास ने कहा कि जमुई जिला को पहचान दिलाउंगी. लोग कहेंगे कि यह जमुई की बेटी है. अर्चना दास ने कहा कि जमुई जिला का आजतक किसी ने भी विकास नहीं किया.

बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगाः अर्चना दास ने कि इस बार महिला और युवा फैक्टर दोनों काम कर रहा है. जमुई लोकसभा सीट से 9 वां सांसद चुनने जा रहा है. इसके पूर्व जमुई लोकसभा के आठ सांसद हुए लेकिन, एक भी महिला नहीं हुई. इस बार महिलाओं ने युवाओं ने मन बनाया है. केवल आधी आबादी महिला शसक्तीकरण की बात करने से नहीं होता, धरातल पर दिखना भी चाहिए. इस बार बाहरी नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details