बीकानेर: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी पर्व होता है. इस दिन विशेष रूप से सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन जाने-अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा याचना से वे क्षमा योग्य हो जाती है.
श्रावणी कर्म का महत्व : पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि इस दिन तालाब में पानी में खड़े रहकर और बाद में किनारे पर आकर कई घंटे तक अलग-अलग प्रकार से पूजा अर्चना श्रावणी कर्म किया जाता है. इस दिन भगवान सूर्य नारायण की भी पूजा करने का विधान है. भगवान सूर्यनारायण की पूजा मध्यान में की जाती है. किराडू कहते हैं कि पवित्र नदी या तालाब में मां गंगा का पूजन होता है. उसके बाद हिमाद्रि संकल्प होता है. कहते हैं कि यह संकल्प किसी भी प्रकार की ज्ञात और अज्ञात गलती और पाप की निवृति के लिए किया जाता है और उसके बाद दसविध स्नान होता है.