पलामूः इंडिया ब्लॉक के अंदर दरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. इनको मनाने का अंतिम प्रयास भी विफल हो गया है. पलामू में बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
कांग्रेस बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नाम को वापस लेना चाहता था और उसके लिए आवेदन भी तैयार कर लिया था. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक को दिया था. लेकिन नाम वापसी की जरूरी प्रक्रिया को पूरी नहीं की गयी. कांग्रेस चाहती था कि बिश्रामपुर से प्रत्याशी का नाम वापस लेगी और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी को वापस ले.
इस मसले को लेकर बिश्रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर उन्होंने आवेदन लिखकर दे दिया था. लेकिन राजद ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ धोखा किया है. कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने आवेदन दिया था लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने छतरपुर विधानसभा सीट से नामांकन को वापस नहीं लिया.