ETV Bharat / sports

किन कप्तानों को रिटेन नहीं करेंगी फ्रेंचाईजी? देखिए आईपीएल इतिहास में रिलीज किए गए कैप्टन की लिस्ट

आईपीएल 2025 के रिटेंशन में किन कप्तानों को फ्रेंचाईजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है. जानिए अब तक किन कप्तानों को रिलीज किया गया है.

IPL captains
आईपीएल के कप्तान (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की तस्वीर गुरुवार पूरी तरह से क्लियर हो जाएगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के कप्तान है लेकिन फ्रेंचाईजी उन्हें रिलीज कर सकती हैं. इसके साथ ही हम आपको अब तक आईपीएल में फ्रेंचाईजी द्वारा रिलीज किए गए कप्तानों के बारे में भी बताने वाले हैं.

इन कप्तानों को नहीं रिटेन करेंगी फ्रेंचाईजी
आईपीएल 2025 के रिटेंशन में जिन कप्तानों को टीम रिलीज कर सकती हैं, उनमें सबसे पहले नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का है. राहुल टीम के लिए अब खेलना नहीं चाहते ऐसे में फ्रेंचाईजी को उन्हें रिलीज करना पड़ सकता है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. पंत अपनी फ्रेंचाईजी से नाखूश हैं. ऐसे में उनको भी रिलीज किया जा सकता है. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर सकती है. खबरों की मानें तो विराट कोहली दोबारा आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा संभालना चाहते हैं. ऐसे में फाफ को भी रिलीज किया जा सकता है.

आईपीएल में अब तक रिलीज किए गए कप्तान
आईपीएल के इतिहास में अब तक गौतम गंभीर और केएल राहुल जैसे कई बड़े कप्तानों को उनकी फ्रेंचाईजी ने रिटेन नहीं किया, बल्कि उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन पंजाब ने कुमार संकगकारा और डेक्कन चार्जस ने एडम गिलक्रिस्ट को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब ने जॉर्ज वेली को रिलीज किया था.

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया था और किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया था. आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को रिलीज किया था. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया था. इसी सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को रिलीज किया था.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था. इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2024 में गुजराट टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया था. गुजरात ऐसा करना नहीं चाहती थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर अपने साथ जोड़ लिया. अब इस साल भी अगर कोई फ्रेंचाईजी अपने कप्तान को रिटेन न करके रिलीज कर देती है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ का साथ छोड़ने को केएल राहुल तैयार, जानिए RCB और CSK को छोड़ किस टीम में होंगे शामिल ?

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की तस्वीर गुरुवार पूरी तरह से क्लियर हो जाएगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के कप्तान है लेकिन फ्रेंचाईजी उन्हें रिलीज कर सकती हैं. इसके साथ ही हम आपको अब तक आईपीएल में फ्रेंचाईजी द्वारा रिलीज किए गए कप्तानों के बारे में भी बताने वाले हैं.

इन कप्तानों को नहीं रिटेन करेंगी फ्रेंचाईजी
आईपीएल 2025 के रिटेंशन में जिन कप्तानों को टीम रिलीज कर सकती हैं, उनमें सबसे पहले नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का है. राहुल टीम के लिए अब खेलना नहीं चाहते ऐसे में फ्रेंचाईजी को उन्हें रिलीज करना पड़ सकता है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. पंत अपनी फ्रेंचाईजी से नाखूश हैं. ऐसे में उनको भी रिलीज किया जा सकता है. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर सकती है. खबरों की मानें तो विराट कोहली दोबारा आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा संभालना चाहते हैं. ऐसे में फाफ को भी रिलीज किया जा सकता है.

आईपीएल में अब तक रिलीज किए गए कप्तान
आईपीएल के इतिहास में अब तक गौतम गंभीर और केएल राहुल जैसे कई बड़े कप्तानों को उनकी फ्रेंचाईजी ने रिटेन नहीं किया, बल्कि उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन पंजाब ने कुमार संकगकारा और डेक्कन चार्जस ने एडम गिलक्रिस्ट को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब ने जॉर्ज वेली को रिलीज किया था.

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया था और किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया था. आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को रिलीज किया था. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया था. इसी सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को रिलीज किया था.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था. इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2024 में गुजराट टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया था. गुजरात ऐसा करना नहीं चाहती थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर अपने साथ जोड़ लिया. अब इस साल भी अगर कोई फ्रेंचाईजी अपने कप्तान को रिटेन न करके रिलीज कर देती है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ का साथ छोड़ने को केएल राहुल तैयार, जानिए RCB और CSK को छोड़ किस टीम में होंगे शामिल ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.