ETV Bharat / bharat

"दीवाली पर सनातनी परिवार की दुकान से ही खरीदारी करें" BJP नेता के इस बयान पर क्या बोले आरपी सिंह - BJP ON HARISH DWIVEDI REMARK

दीपावली से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. हरीश द्विवेदी ने दीवाली पर सनातनी दुकान से खरीदारी करने और समुदाय विशेष का बहिष्कार करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत की.

diwali sanatan
बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के बयान पर क्या बोले आरपी सिंह (@HarishD_BJP and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: दीपावली से पहले बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के जरिए सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आह्वान करते हुए कहा कि, धनतेरस की खरीददारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सनातनी दुकानों से ही की जाए.

खान-पान की वस्तुओं में कथित तौर पर घृणित वस्तुओं को मिलकर बेचे जाने और 'थूक जिहाद' जैसी तमाम घटनाओं के बाद अब दीवाली पर अलग अलग राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसी संघ की अलग अलग इकाईयों ने कई राज्यों में ये पोस्टर्स बैनर लगाए हैं. बैनर पोस्टर में दिवाली की खरीददारी अपनों से ही करने,यानी सनातनियों की दुकान से ही करने की बात कही.इस बात को बल तब और मिला जब असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से ऐसा ही कुछ आह्वान कर दिया.

आरपी सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता से खास बातचीत (ETV Bharat)

इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, थूक के मामले कई सारे जगहों से आए हैं. उन्होंने कहा कि. ऐसा काम धर्म विशेष के लोग कर रहे हैं. इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. आरपी सिंह ने कहा कि, धार्मिक स्थलों के आसपास, जिस धर्म का कार्यक्रम चल रहा है, उस स्थान पर उसी धर्म समुदाय के लोगों की खाने-पीने की दुकानें होनी चाहिए.

BJP नेता हरीश द्विवेदी के बयान पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट (ETV Bharat)

मंगलवार को धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,और बिहार के कुछ भाजपा नेताओं ने अपने ही धर्म समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीदारी करने की बात कही है. इससे पहले भी विश्व हिंदू परिषद भी यह कह चुकी है कि मंदिरों के आस पास की दुकानें सिर्फ सनातनी और हिंदुओं की होनी चाहिए ताकि कथित थूक जिहाद या फिर पेशाब मिलाने जैसी घटनाओं से बचा जा सके.

इससे पहले भी कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस महकमा ने ये फरमान जारी किया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों के दुकानदार अपना नाम और आधार के साथ अपने ढाबे में काम करने वाले सभी स्टाफ का नाम भी उजागर करें. वहीं, भाजपा नेता और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के नेता भी सहमति जता रहे हैं. वहीं, बजरंग दल की और से तो भोपाल और यूपी,और राजस्थान में ऐसे कई पोस्टर्स भी लगाए गए हैं

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज योजना पर राजनीति, भाजपा बोली- चुनाव में जनता देगी जवाब

नई दिल्ली: दीपावली से पहले बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के जरिए सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आह्वान करते हुए कहा कि, धनतेरस की खरीददारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सनातनी दुकानों से ही की जाए.

खान-पान की वस्तुओं में कथित तौर पर घृणित वस्तुओं को मिलकर बेचे जाने और 'थूक जिहाद' जैसी तमाम घटनाओं के बाद अब दीवाली पर अलग अलग राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसी संघ की अलग अलग इकाईयों ने कई राज्यों में ये पोस्टर्स बैनर लगाए हैं. बैनर पोस्टर में दिवाली की खरीददारी अपनों से ही करने,यानी सनातनियों की दुकान से ही करने की बात कही.इस बात को बल तब और मिला जब असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से ऐसा ही कुछ आह्वान कर दिया.

आरपी सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता से खास बातचीत (ETV Bharat)

इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, थूक के मामले कई सारे जगहों से आए हैं. उन्होंने कहा कि. ऐसा काम धर्म विशेष के लोग कर रहे हैं. इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. आरपी सिंह ने कहा कि, धार्मिक स्थलों के आसपास, जिस धर्म का कार्यक्रम चल रहा है, उस स्थान पर उसी धर्म समुदाय के लोगों की खाने-पीने की दुकानें होनी चाहिए.

BJP नेता हरीश द्विवेदी के बयान पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट (ETV Bharat)

मंगलवार को धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,और बिहार के कुछ भाजपा नेताओं ने अपने ही धर्म समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीदारी करने की बात कही है. इससे पहले भी विश्व हिंदू परिषद भी यह कह चुकी है कि मंदिरों के आस पास की दुकानें सिर्फ सनातनी और हिंदुओं की होनी चाहिए ताकि कथित थूक जिहाद या फिर पेशाब मिलाने जैसी घटनाओं से बचा जा सके.

इससे पहले भी कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस महकमा ने ये फरमान जारी किया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों के दुकानदार अपना नाम और आधार के साथ अपने ढाबे में काम करने वाले सभी स्टाफ का नाम भी उजागर करें. वहीं, भाजपा नेता और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के नेता भी सहमति जता रहे हैं. वहीं, बजरंग दल की और से तो भोपाल और यूपी,और राजस्थान में ऐसे कई पोस्टर्स भी लगाए गए हैं

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज योजना पर राजनीति, भाजपा बोली- चुनाव में जनता देगी जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.