नई दिल्ली: दीपावली से पहले बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के जरिए सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आह्वान करते हुए कहा कि, धनतेरस की खरीददारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सनातनी दुकानों से ही की जाए.
खान-पान की वस्तुओं में कथित तौर पर घृणित वस्तुओं को मिलकर बेचे जाने और 'थूक जिहाद' जैसी तमाम घटनाओं के बाद अब दीवाली पर अलग अलग राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसी संघ की अलग अलग इकाईयों ने कई राज्यों में ये पोस्टर्स बैनर लगाए हैं. बैनर पोस्टर में दिवाली की खरीददारी अपनों से ही करने,यानी सनातनियों की दुकान से ही करने की बात कही.इस बात को बल तब और मिला जब असम के भाजपा प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक ट्वीट के माध्यम से ऐसा ही कुछ आह्वान कर दिया.
इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, थूक के मामले कई सारे जगहों से आए हैं. उन्होंने कहा कि. ऐसा काम धर्म विशेष के लोग कर रहे हैं. इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. आरपी सिंह ने कहा कि, धार्मिक स्थलों के आसपास, जिस धर्म का कार्यक्रम चल रहा है, उस स्थान पर उसी धर्म समुदाय के लोगों की खाने-पीने की दुकानें होनी चाहिए.
मंगलवार को धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,और बिहार के कुछ भाजपा नेताओं ने अपने ही धर्म समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीदारी करने की बात कही है. इससे पहले भी विश्व हिंदू परिषद भी यह कह चुकी है कि मंदिरों के आस पास की दुकानें सिर्फ सनातनी और हिंदुओं की होनी चाहिए ताकि कथित थूक जिहाद या फिर पेशाब मिलाने जैसी घटनाओं से बचा जा सके.
हिन्दुओ के पावन पवित्र त्योहार धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर अपने स्थानीय बाजार बस्ती में सनातन धर्मी भाई श्री राम कोमल सिंह जी की दुकान प्रज्ञा पूजन भण्डार एवं श्री काशी प्रसाद गौड़ जी के दुकान से त्योहार की आवश्यक खरीदारी किया। आप सभी सनातन धर्मी भाईयो से आग्रह है कि अपने… pic.twitter.com/cqtjq4eIH4
— Harish Dwivedi (@HarishD_BJP) October 29, 2024
इससे पहले भी कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस महकमा ने ये फरमान जारी किया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों के दुकानदार अपना नाम और आधार के साथ अपने ढाबे में काम करने वाले सभी स्टाफ का नाम भी उजागर करें. वहीं, भाजपा नेता और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के नेता भी सहमति जता रहे हैं. वहीं, बजरंग दल की और से तो भोपाल और यूपी,और राजस्थान में ऐसे कई पोस्टर्स भी लगाए गए हैं
ये भी पढ़ें: बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज योजना पर राजनीति, भाजपा बोली- चुनाव में जनता देगी जवाब