ETV Bharat / state

दुमका में लापता भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

दुमका में संदेहास्पद परिस्थितियों में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है. शव जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Dead Body Recovered In Dumka
दुमका का शिकारीपाड़ा थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेद्दबेदा जंगल में एक शख्स का शव बरामद किया गया है. शख्स की पहचान राजबांध-पलासी गांव निवासी पंचानंद केवट (55 वर्ष) के रूप में की गई है. बता दें कि पंचानंद केवट भाजपा के कार्यकर्ता थे. वह पिछले कई दशक से भाजपा में सक्रिय थे.

पत्नी ने थाना में लापता होने की दी थी सूचना

पंचानंद केवट की पत्नी ने बुधवार की दोपहर में शिकारीपाड़ा थाना पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज करया था. उसने पुलिस को सूचना दी थी कि पति प्रतिदिन की तरह खेत गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने बताया था कि खेत गांव से कुछ दूरी है. इधर, बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की लेद्दबेदा और रायसेन टोला के बीच जंगल में पंचानंद का शव पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. क्योंकि डेड बॉडी पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

भाजपा नेता विनोद शर्मा का निधन

इधर, बुधवार को भाजपा के पूर्व झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दुमका निवासी विनोद शर्मा का निधन इलाज के क्रम में मुंबई में हो गया है, वे लंबे समय से बीमार थे. विनोद शर्मा काफी दिनों तक भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे थे. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाला था, लेकिन पिछले एक वर्ष से वे बीमार चल रहे थे. 15 दिन पूर्व उन्हें मुंबई ले जाया गया था, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Recovered In Dumka: सरैयाहाट पुलिस ने पहाड़ी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, हत्या की आशंका

दुमका में फिर मिला आदिवासी लड़की का पेड़ से लटकता शव, पिछले पांच दिन से थी गायब

दुमकाः 17 वर्षीय अज्ञात नाबालिग का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेद्दबेदा जंगल में एक शख्स का शव बरामद किया गया है. शख्स की पहचान राजबांध-पलासी गांव निवासी पंचानंद केवट (55 वर्ष) के रूप में की गई है. बता दें कि पंचानंद केवट भाजपा के कार्यकर्ता थे. वह पिछले कई दशक से भाजपा में सक्रिय थे.

पत्नी ने थाना में लापता होने की दी थी सूचना

पंचानंद केवट की पत्नी ने बुधवार की दोपहर में शिकारीपाड़ा थाना पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज करया था. उसने पुलिस को सूचना दी थी कि पति प्रतिदिन की तरह खेत गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने बताया था कि खेत गांव से कुछ दूरी है. इधर, बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की लेद्दबेदा और रायसेन टोला के बीच जंगल में पंचानंद का शव पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. क्योंकि डेड बॉडी पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

भाजपा नेता विनोद शर्मा का निधन

इधर, बुधवार को भाजपा के पूर्व झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दुमका निवासी विनोद शर्मा का निधन इलाज के क्रम में मुंबई में हो गया है, वे लंबे समय से बीमार थे. विनोद शर्मा काफी दिनों तक भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे थे. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाला था, लेकिन पिछले एक वर्ष से वे बीमार चल रहे थे. 15 दिन पूर्व उन्हें मुंबई ले जाया गया था, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Recovered In Dumka: सरैयाहाट पुलिस ने पहाड़ी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, हत्या की आशंका

दुमका में फिर मिला आदिवासी लड़की का पेड़ से लटकता शव, पिछले पांच दिन से थी गायब

दुमकाः 17 वर्षीय अज्ञात नाबालिग का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.