हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: ठेकेदार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज - Rewari Life Long Company Boiler

Rewari Boiler Explosion Update: हरियाणा के रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा में स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rewari Boiler Explosion Update
रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 12:48 PM IST

रेवाड़ी: शनिवार, 16 मार्च देर रात रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर डस्ट कलेक्टर में विस्फोट मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में धारुहेड़ा थाना प्रभारी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक ठेकेदार फरार है. बॉयलर फटने के चलते फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लगभग 45 कर्मचारी झुलस गए थे. इस हादसे में घायल कर्मचारियों ने कंपनी के श्रमिक ठेकेदार के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में केस दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है.

रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज: पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला निवासी घायल कर्मचारी ने कहा "लाइफ लॉन्ग कंपनी में कर्मचारियों को शिवम ठेकेदार के अधीन लगाया गया है. इस कंपनी में बॉयलर डस्ट कलेक्टर पहले भी 2 बार फट चुका है. उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ. फिर ठेकेदार और अधिकारियों ने इसे ठीक नहीं कराया. जैसे ही डस्ट कलेक्टर फंसा तो शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आपातकालीन गेट खुला नहीं होने की वजह से हादसे में लगभग 45 लोग आग में झुलस गए थे."

ठेकेदार और कंपनी मालिक पर आरोप: धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा है "पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार शिवम और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कर्मचारियों ने इस मामले में ठेकेदार और कंपनी मालिक की लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, घायलों का इलाज अभी भी जारी है, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है."

ये भी पढ़ें:जोरदार धमाका और मची अफरा-तफरी, हरियाणा के रेवाड़ी में फटा बॉयलर, 50 से ज्यादा झुलसे

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: कमेटी बनाने के साथ ही CM नायब सैनी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details