रेवाड़ी: शनिवार, 16 मार्च देर रात रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर डस्ट कलेक्टर में विस्फोट मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में धारुहेड़ा थाना प्रभारी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक ठेकेदार फरार है. बॉयलर फटने के चलते फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लगभग 45 कर्मचारी झुलस गए थे. इस हादसे में घायल कर्मचारियों ने कंपनी के श्रमिक ठेकेदार के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में केस दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है.
रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने के मामले में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज: पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला निवासी घायल कर्मचारी ने कहा "लाइफ लॉन्ग कंपनी में कर्मचारियों को शिवम ठेकेदार के अधीन लगाया गया है. इस कंपनी में बॉयलर डस्ट कलेक्टर पहले भी 2 बार फट चुका है. उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ. फिर ठेकेदार और अधिकारियों ने इसे ठीक नहीं कराया. जैसे ही डस्ट कलेक्टर फंसा तो शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आपातकालीन गेट खुला नहीं होने की वजह से हादसे में लगभग 45 लोग आग में झुलस गए थे."