जमुई:बिहार के जमुई में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधीनीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नीरज दास पर बिहार के गया, जमुई के चकाई, बांका, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया, झारखंड के गिरीडीह और कोडरमा में कुल 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बैंक लूट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईःपुलिस के अनुसार नीरज दास पर कई संगीन घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. बाद में जमुई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चकाई बैंक लूटकांड का अभियुक्त नीरज दास जमुई के रास्ते बाइक से झारखंड के देवधर की ओर जा रहा है.
"गिरफ्तार किये गये अपराधी नीरज दास पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ बिहार, झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज हैंनीरज दास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे."-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, जमुई
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: सूचना मिलते ही तत्काल झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में झाझा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस बल और तकनीकी शाखा के साथ एक टीम बनाई गई. पुलिस सशस्त्र टीम के द्वारा चकाई के सरौन के पास सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान अभियुक्त नीरज दास बाइक से आ रहा था. पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया.