रीवा।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सुसाइड का प्रयास किया. प्रयागराज निवासी प्रवेश मिश्रा अनंतपुर में स्थित एक किराए के मकान में रहता है. बुधवार देर शाम प्रवेश ने आत्मघाती कदम उठाया. उसने आत्महत्या की कोशिश की. वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ा. इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गई.
संजय गांधी अस्पताल में युवक का इलाज जारी
युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां गंभीर हालात में उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है. युवक ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं घटना को लेकर घायल युवक के परिजन कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है. उसके होश में आने के बाद पुलिस घायल युवक के बयान दर्ज करेगी.
ALSO READ: |