बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में भिक्षावृत्ति पर सख्ती के बाद अब और शहरों में भी भीख मांगने पर पाबंदी लगाने की तैयारी की जा रही है. बुरहानपुर महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है. इसलिए बुरहानपुर में भिक्षावृत्ति बड़ी समस्या है. यहां के लोग भी भिखारियों से अब परेशान होने लगे हैं. बुरहानपुर में भी भिक्षावृत्ति पर पाबंदी लगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से बुरहानपुर में भी पूरी तरह से भिक्षावृत्ति पर पाबंदी लगाकर भिखारियों को रोजगार से जोड़ने की मांग की है.
कुछ लोग नशा करने के लिए मांगते हैं भीख
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंदौर और भोपाल से भिक्षु छोटे शहरों को रुख कर रहे हैं. ऐसे में कुछ भिक्षु गुरुवार और शनिवार को बुरहानपुर भी आ रहे है. इसके अलावा पडोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में भिक्षु बुरहानपुर पहुंचते हैं. इससे बुरहानपुर के व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं. मार्केट में दिनभर भिक्षुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इन भिक्षुओं में जरूरतमंद कम और हट्टे-कट्टे पुरुष व युवा भिक्षु शामिल हैं. लोगों का आरोप है कि कई हट्टे-कट्टे भिक्षु नशे की लत के कारण भिक्षावृति करते हैं.
भिक्षुओं का डाटा जुटाएगा जिला प्रशासन
अब बुरहानपुर जिला प्रशासन ऐसे लोगों के डाटा जुटाने की बात कह रहा है. बुरहानपुर के उपनगर लालबाग क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर कई भिक्षु परिवारों ने स्थाई डेरा डाल रखा है. इसमें कई मानसिक रूप से विक्षिप्त भिक्षु ऐसे हैं, जो राहगीरों पर कई बार हमला भी कर चुके हैं. बुरहानपुर में भिक्षावृत्ति पर प्रतिबंध लगाने से पहले जिला प्रशासन को सर्व करना चाहिए, ताकि कोई भी भिक्षु सरकार के किसी महत्वकांक्षी योजना के तहत पात्र पाया जाए तो उसे तुरंत योजना का लाभ दिया जाए.
- इंदौर में हर इंसान की आंखें तलाश रही भिखारी, प्रशासन की टीमें भी सड़कों पर
- भीख मांगना मदद करना अपराध, कलेक्टर का फरमान, भिखारी का पता दो और इनाम लो
बुरहानपुर मार्केट में भिक्षुओं की तादाद बढ़ी
इस मामले में बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह का कहना है "स्थानीय परिस्थिति को देखकर जिला प्रशासन तय करेगा. सबसे पहले प्रशासन सर्वे कराकर डाटा जुटाएगा. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." बता दें कि रोजाना बुरहानपुर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जयस्तंभ, गांधी चौक, कमल चौक, इकबाल, अंडा बाजार, पांडूमल चौराहा सहित व्यस्ततम इलाकों में भिक्षुओं की भारी भीड़ उमड़ती हैं. ये भिक्षु इन इलाकों में दुकानदारों और राहगीरों से भिक्षा मांगते हैं.