ETV Bharat / state

पगार 9 हजार, करोड़पति बाबू की आलीशान कोठी, लाखों के जेवर और करोड़ों की प्रॉपर्टी - CROREPATI GOVT EMPLOYEE MORENA

मुरैना में लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक के ठिकानों पर मारी रेड. 9 हजार का वेतन पाने वाला कर्मचारी बना करोड़पति.

MORENA LOKAYUKTA POLICE RAID
रोजगार सहायक के घर लोकायुक्त की रेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 1:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 2:02 PM IST

मुरैना: लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को मुरैना में रोजगार सहायक के घर सहित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को रोजगार सहायक के पास से डेढ़ करोड़ की संपत्ति के अलावा एक अवैध पिस्टल और कई लग्जरी वाहन मिले हैं. लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के आधार पर की गई है.

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

पहाड़गढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत जनुआपुरा निवासी विनोद धाकड़ ने ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. विनोद ने अपनी शिकायत में बताया था कि "कन्हार पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के पास आय से अधिक संपत्ति है. उसने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर काली कमाई से पहाड़गढ़ के अलावा कैलारस व ग्वालियर में जमीन खरीदी है. इसके अलावा उसके पास लग्जरी कार सहित कई वाहन भी है."

MORENA EMPLOYMENT ASSISTANT RAID
रोजगार सहायक की आलीशान कोठी (ETV Bharat)

घर में मिली अवैध पिस्टल

मिली शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे ग्वालियर, कैलारस व पहाड़गढ़ में रोजगार सहायक राम अवतार के 3 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इस दौरान टीम को पहाड़गढ़ में आलीशान कोठी के अलावा सोने-चांदी के जेवर, बोलेरो कार और एक जेसीबी मशीन मिली. कार उसकी पत्नी शारदा के नाम पर थी. यही नहीं अलमारी से एक अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड भी मिले. लोकायुक्त की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही.

raid rojgar sahayak morena
लोकायुक्त पुलिस ने जेसीबी की जब्त (ETV Bharat)

पत्नी-पिता के नाम से जोड़ी संपत्ति

9 हजार रुपए प्रति महा कमाने वाले रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ ने मात्र 10 साल में अपनी पत्नी शारदा धाकड़ और पिता मुरारीलाल धाकड़ के नाम से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जोड़ ली. इस मामले में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक की पत्नी और पिता को भी सहआरोपी बनाया है.

लोकायुक्त की कार्रवाई जारी

लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा का कहना है कि "मुरैना जिले के पहाड़गढ़ ब्लॉक की कहारपुरा पंचायत के रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के ग्वालियर, कैलारस, पहाडग़ढ़ के आवासों पर छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है. तीनों टीमों की कार्रवाई जारी है.

करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा

कैलारस के घर से 2.24 लाख रुपए की नकदी मिली है. इसके अलावा महंगे डिनर सेट-घड़िया और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. वहीं लोकायुक्त टीम को पहाड़गढ़ के मनोहरपुरा में 69.57 लाख की आलीशान कोठी, कैलारस में 11 लाख रुपए कीमत का 2 मंजिला मकान मिला है. पत्नी शारदा धाकड़ के नाम 28.46 लाख की जेसीबी, 7.83 लाख का ट्रैक्टर, स्वयं के नाम पर 4 लाख की बोलेरो गाड़ी, 56 हजार की बाइक मिली है.

इसके अलावा 1.66 लाख की बीमा पॉलिसी, 1.27 लाख के महंगे डिनर सेट, घडिय़ां व मूल्यावान सामग्री भी मिली है. वहीं 14.19 लाख के 249.21 ग्राम के सोने-चांदी के आभूषण, 907 ग्राम की लक्ष्मी प्रतिमा भी मिली है, जिसकी कीमत 39 हजार 925 रुपए है. 5 लाख की एफडीआर और 2.50 लाख रुपए बैंक खातों में जमा है. विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज भी लोकायुक्त ने जब्त किए हैं.

मुरैना: लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को मुरैना में रोजगार सहायक के घर सहित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को रोजगार सहायक के पास से डेढ़ करोड़ की संपत्ति के अलावा एक अवैध पिस्टल और कई लग्जरी वाहन मिले हैं. लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के आधार पर की गई है.

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

पहाड़गढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत जनुआपुरा निवासी विनोद धाकड़ ने ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. विनोद ने अपनी शिकायत में बताया था कि "कन्हार पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के पास आय से अधिक संपत्ति है. उसने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर काली कमाई से पहाड़गढ़ के अलावा कैलारस व ग्वालियर में जमीन खरीदी है. इसके अलावा उसके पास लग्जरी कार सहित कई वाहन भी है."

MORENA EMPLOYMENT ASSISTANT RAID
रोजगार सहायक की आलीशान कोठी (ETV Bharat)

घर में मिली अवैध पिस्टल

मिली शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे ग्वालियर, कैलारस व पहाड़गढ़ में रोजगार सहायक राम अवतार के 3 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इस दौरान टीम को पहाड़गढ़ में आलीशान कोठी के अलावा सोने-चांदी के जेवर, बोलेरो कार और एक जेसीबी मशीन मिली. कार उसकी पत्नी शारदा के नाम पर थी. यही नहीं अलमारी से एक अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड भी मिले. लोकायुक्त की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही.

raid rojgar sahayak morena
लोकायुक्त पुलिस ने जेसीबी की जब्त (ETV Bharat)

पत्नी-पिता के नाम से जोड़ी संपत्ति

9 हजार रुपए प्रति महा कमाने वाले रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ ने मात्र 10 साल में अपनी पत्नी शारदा धाकड़ और पिता मुरारीलाल धाकड़ के नाम से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जोड़ ली. इस मामले में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक की पत्नी और पिता को भी सहआरोपी बनाया है.

लोकायुक्त की कार्रवाई जारी

लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा का कहना है कि "मुरैना जिले के पहाड़गढ़ ब्लॉक की कहारपुरा पंचायत के रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ के ग्वालियर, कैलारस, पहाडग़ढ़ के आवासों पर छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है. तीनों टीमों की कार्रवाई जारी है.

करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा

कैलारस के घर से 2.24 लाख रुपए की नकदी मिली है. इसके अलावा महंगे डिनर सेट-घड़िया और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. वहीं लोकायुक्त टीम को पहाड़गढ़ के मनोहरपुरा में 69.57 लाख की आलीशान कोठी, कैलारस में 11 लाख रुपए कीमत का 2 मंजिला मकान मिला है. पत्नी शारदा धाकड़ के नाम 28.46 लाख की जेसीबी, 7.83 लाख का ट्रैक्टर, स्वयं के नाम पर 4 लाख की बोलेरो गाड़ी, 56 हजार की बाइक मिली है.

इसके अलावा 1.66 लाख की बीमा पॉलिसी, 1.27 लाख के महंगे डिनर सेट, घडिय़ां व मूल्यावान सामग्री भी मिली है. वहीं 14.19 लाख के 249.21 ग्राम के सोने-चांदी के आभूषण, 907 ग्राम की लक्ष्मी प्रतिमा भी मिली है, जिसकी कीमत 39 हजार 925 रुपए है. 5 लाख की एफडीआर और 2.50 लाख रुपए बैंक खातों में जमा है. विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज भी लोकायुक्त ने जब्त किए हैं.

Last Updated : Feb 8, 2025, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.