ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा "मैंने रात में दिल्ली में ही कह दिया था कि 12 घंटे बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का परचम भाजपा लहराएगी और ऐतिहासिक जीत हासिल भी करेगी." इसके साथ ही कहा "रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है. सतना और दतिया भी बनकर तैयार हैं. जल्द ही इनके उद्घाटन भी होंगे. उज्जैन और शिवपुरी को लेकर भी जल्द बड़ी ख़बर मिलेगी."
बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में छूट ऐतिहासिक
बता दें कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के दौरे पर हैं. गुना रवाना होने से पहले उन्होंने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के बजट पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि NDA की सरकार ने UPA सरकार के दौरान लगने वाले पर्सनल टैक्स में आम आदमी को चरणबद्ध तरीक़े से राहत दी है. सिंधिया ने कहा "2014 से पहले भारत की बेरोज़गारी दर 6 प्रतिशत थी, आज यह घटकर 3 प्रतिशत रह गई है. यह भारत सरकार का प्रयास है कि आने वाले 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बन जाएगी. भारत आने वाले दो सालों में भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ देगा. 2028 तक भारत का यह टारगेट है कि देश की इकॉनोमी 5 ट्रिलियन डॉलर होगी और 2030 तक हम 6 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी पार कर जाएंगे."
- 94% गिरा मोबाइल कॉल और डेटा रेट, हर गांव में लगेगा सेल फोन टावर, सिंधिया का ऐलान
- दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब, बोले- अभी बच्चे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
50 हज़ार स्कूलों में बनेगी अटल टिंकरिंग लैब
सिंधिया ने कहा "भारत का हर बच्चा टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें, इसके लिए देश के 50,000 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी. साथ ही हर स्कूल और हर पंचायत में ब्रॉडबैंड सुविधा संचार विभाग द्वारा पहुंच सके इसके लिए क़रीब 1 लाख 29 हज़ार करोड़ का बजट का आवंटन आने वाले 5 साल के लिए किया जा रहा है."