छतरपुर : जिला अस्पताल के स्टाफ पर फिर लापरवाही का आरोप लगा है. मामले के अनुसार छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना इलाके का युवक बाजार से फेरी कर घर लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमे संजय दत्त, उसकी पत्नी और दो बच्ची घायल हो गईं. घायलों को जब आधी रात को हॉस्पिटल लाया गया तो संजय दत्त के कानों से खून टपक रहा था. पैर टूटा था, पति और बच्ची भी घायल थी. इलाज के दौरान सुबह 3 बजे संजय दत्त की मौत हो गई. इस दौरान इलाज के अभाव में पत्नी व 2 बच्चे भी परेशान हुए. ये देखकर गुस्साए परिजनों ने शनिवार सुबह हॉस्पिटल के सामने हाईवे जाम कर दिया.
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही भारी फोर्स पहुंची
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही SDM, CSP और दोनों थानों के प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जाम खुलवाने के प्रयास किये गए, लेकिन परिजनों की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आएं. इस दौरान SDM अखिल राठौर बोले "अरे मैं ही कलेक्टर हूं". इसके बाद जाम खोला गया. SDM ने परिजनों की बात सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिया. मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी की बात भी कही और घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
शुक्रवार शाम करीब 7 बजे झमटुली रोड पर मेला से फेरी करके संजय दत्त वापस लौट रहा था. तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी. घायल को हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन आरोप है कि इलाज के अभाव में सुबह करीब 3:30 बजे घायल की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने छत्रसाल चौराहे पर जाम लगा दिया. वहीं, पीड़ित परिजन राम सिंह आदिवासी का कहना है "डॉक्टरों ने सिर्फ पट्टी की लेकिन मामला गंभीर था. किसी और के साथ ऐसा न हो."
![Chhatarpur road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23501759_c_aspera.jpg)
- फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पन्ना में चक्काजाम
- सिंगरौली में मौत बना पानी से भरा टैंकर, लील गया 2 की जिंदगी, 3 घायल
अस्पताल स्टाफ पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया
SDM अखिल राठौर का कहना है "लापवाही के मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा." टीआई अरविंद कूजुर ने बताया "सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई. इलाज से परिजन असंतुष्ट थे. उन्होंने जाम लगा दिया. परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया गया."