ETV Bharat / state

रोज डे पर दिल्ली में बीजेपी मना रही लोटस डे, आतिशबाजियों से फिर धड़क उठा देश का दिल - DELHI BJP VICTORY CELEBRATION IN MP

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत का जश्न मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.जानिए मोहन यादव के प्रचार वाली सीटों का हाल.

Delhi BJP VICTORY CELEBRATION IN MP
एमपी बीजेपी में जश्न का माहौल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 5:31 PM IST

भोपाल: दिल्ली में पूरे 27 साल बाद लौटे बीजेपी राज में मध्य प्रदेश फैक्टर कहां-कहां काम किया. किन नेताओं ने ताकत झौंकी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उन पर क्या नतीजा रहा. मध्य प्रदेश के चुनावी प्रबंधन की कौन सी रणनीति दिल्ली में कारगर रही. दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न देश के दिल मध्य प्रदेश में भी पूरे जोश के साथ मनाया गया.

मोहन जिन सीटों पर गए वहां बीजेपी मजबूत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर प्रचार किया था. इनमें त्रिनगर सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हो चुकी है. बाकी नजफगढ़, विकासपुरी, नंगलोई, जाट, उत्तम नगर समेत ज्यादातर सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मुझे इस बात का संतोष है कि जहां प्रचार करने का मौका मिला, वहां पार्टी जीत रही है. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम डॉ यादव ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं होता. उन्होंने कहा पीएम मोदी जिस तरह लोक कल्याण की भावना से काम कर रहे हैं, इसीलिए दिल्ली वासियों ने हम पर भरोसा जताया है.

वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने की बात (ETV Bharat)

सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा निर्बाध गति से दौड़ रहा है." अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोहन यादव ने लिखा आप दा मुक्त हुई दिल्ली.

मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता ने भी दिल्ली में झौंकी ताकत

भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दिल्ली की जीत का जश्न मनाया गया. प्रदेश बीजेपी अधअयक्ष वीडी शर्मा ने इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "ये जीत प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के जनता पर अथाह विश्वास की जीत है. उनके विकास और गरीब कल्याण की जो रणनीति थी, उसकी जीत है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रणनीति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का माइक्रो मैनेजमेंट एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत का ये परिणाम है कि 27 साल बाद हमने दिल्ली में इतिहास रच दिया.

एमपी बीजेपी में जश्न का माहौल (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता भी पूरी ताकत से जुटे थे. इनके अलावा पूरे देश से कार्यकर्ता जुटे थे. विजय की पताका आखिर लहरा दी. क्या इसका असर इंडिया गठबंधन पर पड़ेगा, इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो दो दिन पहले ही खत्म हो गया. जब ये दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे."

प्रभारी को जीत पर मध्य प्रदेश से खास शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश बीजेपी में प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर सीट से जीत दर्ज की है. उनके चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश कार्यकर्ताओं ने खास तौर पर प्रचार में में योगदान दिया था. खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मालवीय नगर की गलियों में घूम कर सतीश मालवीय के लिए प्रचार किया था.

भोपाल: दिल्ली में पूरे 27 साल बाद लौटे बीजेपी राज में मध्य प्रदेश फैक्टर कहां-कहां काम किया. किन नेताओं ने ताकत झौंकी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उन पर क्या नतीजा रहा. मध्य प्रदेश के चुनावी प्रबंधन की कौन सी रणनीति दिल्ली में कारगर रही. दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न देश के दिल मध्य प्रदेश में भी पूरे जोश के साथ मनाया गया.

मोहन जिन सीटों पर गए वहां बीजेपी मजबूत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर प्रचार किया था. इनमें त्रिनगर सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हो चुकी है. बाकी नजफगढ़, विकासपुरी, नंगलोई, जाट, उत्तम नगर समेत ज्यादातर सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मुझे इस बात का संतोष है कि जहां प्रचार करने का मौका मिला, वहां पार्टी जीत रही है. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम डॉ यादव ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं होता. उन्होंने कहा पीएम मोदी जिस तरह लोक कल्याण की भावना से काम कर रहे हैं, इसीलिए दिल्ली वासियों ने हम पर भरोसा जताया है.

वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने की बात (ETV Bharat)

सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा निर्बाध गति से दौड़ रहा है." अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोहन यादव ने लिखा आप दा मुक्त हुई दिल्ली.

मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता ने भी दिल्ली में झौंकी ताकत

भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दिल्ली की जीत का जश्न मनाया गया. प्रदेश बीजेपी अधअयक्ष वीडी शर्मा ने इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "ये जीत प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के जनता पर अथाह विश्वास की जीत है. उनके विकास और गरीब कल्याण की जो रणनीति थी, उसकी जीत है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रणनीति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का माइक्रो मैनेजमेंट एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत का ये परिणाम है कि 27 साल बाद हमने दिल्ली में इतिहास रच दिया.

एमपी बीजेपी में जश्न का माहौल (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता भी पूरी ताकत से जुटे थे. इनके अलावा पूरे देश से कार्यकर्ता जुटे थे. विजय की पताका आखिर लहरा दी. क्या इसका असर इंडिया गठबंधन पर पड़ेगा, इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो दो दिन पहले ही खत्म हो गया. जब ये दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे."

प्रभारी को जीत पर मध्य प्रदेश से खास शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश बीजेपी में प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर सीट से जीत दर्ज की है. उनके चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश कार्यकर्ताओं ने खास तौर पर प्रचार में में योगदान दिया था. खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मालवीय नगर की गलियों में घूम कर सतीश मालवीय के लिए प्रचार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.