मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दो भाईयों के बीच तकरार की दीवार ने ली 4 मासूमों की जान, एक साथ उठी अर्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार - rewa wall Collapsed 4 children died

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:51 PM IST

रीवा के गढ़ कस्बे में दो भाइयों के विवाद की वजह से स्कूल के रास्ते में खड़ी जर्जर दीवार ने शनिवार को 4 मासूमों की जान ले ली. इस हादसे में हुई मौतों के मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है.

REWA WALL COLLAPSED 4 CHILDREN DIED
दीवार गिरने से बच्चों के मौत मामले में 2 भाई गिरफ्तार (ETV Bharat)

रीवा: जिले के गढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में पुलिस ने दो भाइयों को आरोपी बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इन्हीं 2 भाइयों के बीच कई वर्षो से तकरार चल रही थी. जिसके चलते स्कूल के रस्ते में विवादित जर्जर दीवार खड़ी हुई थी. जब शनिवार को मासूम छात्र छात्राओं की छुट्टी होने के बाद वह स्कूल की तंग गली से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी जर्जर दीवार अचानक ढह गई. जिसके मलबे में कई स्कूली बच्चे दब गए थे. जिसमें 4 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई.

दीवार हादसे में मृत 4 मासूमों की एक साथ उठी अर्थी (ETV Bharat)

जर्जर विवादित दीवार ढहने से 4 मासूमों की मौत

घटना रीवा के गढ़ कस्बे में स्थित मुख्य बाजार के समीप की है. यहां शनिवार को दोपहर तकरीबन 3 बजे निजी स्कूल सनराइज में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्कूल से छूटने के बाद अपने घर के लिए निकले थे. तभी अचानक से एक दीवार धराशायी हो गई. हादसे में कई बच्चे जर्जर दीवार के मलबे में दब गए. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्चों को मलबे से निकाला और घायल बच्चों को पास के अस्पताल ले गए. हादसे में 4 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट एक महिला अभिभावक भी हादसे का शिकार हुई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक छात्रा ने खोए थे 2 भाई व 1 बहन

निजी स्कूल की छात्रा भूमिका गुप्ता ने बताया कि "दीवार के मलबे में उसके एक सगा छोटा भाई, एक सगी बहन और एक चचेरा भाई बुरी तरह दब गए थे. हादसे में उनकी मौत हो गई. छात्रा का कहना था कि उसने अपने परिवार के तीन नन्हें बच्चों को खोया है. आश्वासन से कुछ नहीं होगा. विवादित दीवार के दोषी मालिकों पर कठोर कर्रवाई होनी चाहिए. हादसे के बाद प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.''

एक साथ उठी 4 मासूमों की अर्थी

विवादित दीवार ने दो घरों के चिराग बुझा दिए. शनिवार को हुए हादसे में 4 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इस खबर जिसने भी सुना वह सहम गया. हादसे के बाद बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. रविवार की सुबह सभी मासूमों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मृतक मासूम परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें...

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही

विवादित दीवार के मालिक दो आरोपी भाई गिरफ्तार

एडीशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि, ''शनिवार देर रात पुलिस ने कर्रवाई करते हुए विवादित दीवार के दो दावेदार भाई रमेश और सतीश नामदेव को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर BNS की धारा 125ए, 106 (1) 290 और 105 के तहत FIR दर्ज की गई है.'' हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का तर्क कुछ और ही था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मेरी मांग है की विवादित जमीन के मालिक और सरपंच सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके कर्रवाई करनी चहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details