रीवा।एमपी के रीवा जिले से एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है. जहां करीब 6-7 युवक इकठ्ठा होकर एक दूसरे युवक को सूनसान इलाके में हाथ बांधकर बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनमें से एक शख्स वीडियो बनाता नजर आ रहा है. सभी लोग युवक पर जमकर लात-घूसों की बारिश कर रहे हैं. वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इस मामले में एसपी ने जांच की बात कही है.
बदमाशों ने युवक को दी तालिबानी सजा
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मनगवां थाना क्षेत्र का है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल विडियो कब का है, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. वीडियो में बदमाशों ने युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है 'मारपीट का वायरल वीडियो कहां का है, इसका पता लगाया जा रहा है. हालांकि यह जानकारी मिली है कि वीडियो मनगवां थाना क्षेत्र का है. वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक की पिटाई कर रहे है.
यहां पढ़ें... |