मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में तालिबानी सजा का मंजर, बदमाशों ने हाथ बांधकर युवक को पीटा - Rewa Talibani Punishment - REWA TALIBANI PUNISHMENT

रीवा में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की है. उन्हीं में से एक बदमाश ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. एसपी ने बदमाशों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

REWA TALIBANI PUNISHMENT
रीवा में तालिबानी सजा का मंजर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 9:52 PM IST

रीवा।एमपी के रीवा जिले से एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है. जहां करीब 6-7 युवक इकठ्ठा होकर एक दूसरे युवक को सूनसान इलाके में हाथ बांधकर बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनमें से एक शख्स वीडियो बनाता नजर आ रहा है. सभी लोग युवक पर जमकर लात-घूसों की बारिश कर रहे हैं. वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इस मामले में एसपी ने जांच की बात कही है.

बदमाशों ने हाथ बांधकर युवक को पीटा (ETV Bharat)

बदमाशों ने युवक को दी तालिबानी सजा

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मनगवां थाना क्षेत्र का है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल विडियो कब का है, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. वीडियो में बदमाशों ने युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है 'मारपीट का वायरल वीडियो कहां का है, इसका पता लगाया जा रहा है. हालांकि यह जानकारी मिली है कि वीडियो मनगवां थाना क्षेत्र का है. वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक की पिटाई कर रहे है.

यहां पढ़ें...

सीमेंट पर पड़ा युवक का पैर, पार्षद पति पर लगे घसीट घसीटकर पिटाई के आरोप

रस्सी से बांधा, लात घूंसों से पीटा, चोरी के शक में दो युवकों से हैवानियत, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित युवक का पता लगाया जा रहा है. साथ ही मारपीट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों को चिन्हित करके जल्द ही इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details