रीवा।22 जनवरी को अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. उस दिन समूचा देश एक नया त्यौहार मना रहा था. हर जगह सिर्फ और सिर्फ राम नाम की गूंज सुनाई पड़ रही थी, शाम होते ही देशवासियों ने दीपोत्सव कर दीपावली भी मनाई. अयोध्या मंदिर में रामलला विराजामान हुए उस दिन से लगातार भगवान राम के दर्शन पाने के लिए राम भक्तों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. कई भक्त अनोखे अंदाज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं.
सीधे नहीं उल्टा चलकर जा रहे अयोध्या
रीवा की सड़कों में घूमता एक ऐसा राम भक्त दिखाई दिया जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या नगरी पहुंचेगा. राम भक्ति में लीन यह युवा भक्त छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले का निवासी है. भगवान राम के दर्शन करने के लिऐ अयोध्या जा रहा है, लेकिन यह राम भक्त कोई आम भक्त भी नहीं है क्योंकि यह पैदल ही 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गया, जो उल्टा चलकर अयोध्या तक की यात्रा पूरी करेगा. रीवा पहुंचे इस राम भक्त को देखकर हर कोई अचंभित और हैरान था.