रीवा: देश आजादी का 78 वां वर्षगांठ बना रहा है. इसके पूर्व एक देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बाद घर घर में तिरंगा झंडा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं देश भर के सरकारी दफ्तर और तमाम कार्यलय तिरंगे के रंग में सरबोर दिखाई दिए. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल की गई. पुलिस प्रशासन ने मशाल रैली का अयोजन किया. मशाल रैली में सामाजिक संगठनों के साथ ही तमाम लोग शामिल हुए.
रीवा पुलिस ने अयोजित के मशाल रैली
पुलिस विभाग की ओर से शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क से विशाल मशाल रैली का अयोजन किया गया. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मशाल रैली में शामिल हुए. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने भारत माता की जयकार के नारे भी लगाए.
रीवा में अयोजित हुआ "आजादी के रंग खाकी के संग"
विशाल मशाल जुलूस का समापन पुलिस कंट्रोलरूम में किया गया. पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग की ओर से "आजादी के रंग खाकी के संग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अयोजित कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वालें वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित वीरांगनाओं को शाल श्री फल से पुलिस अधिकारियों ने उनका सम्मान किया.
Also Read: |