मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त के जश्न में डूबा रीवा, पुलिस ने आयोजित की मशाल रैली, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान - rewa police torch rally - REWA POLICE TORCH RALLY

15 अगस्त के उपलक्ष्य में रीवा पुलिस ने मशाल रैली का आयोजन किया. कार्यक्रम में पुलिस ने वीरांगनाओं को सम्मान भी किया.

TORCH RALLY ON INDEPENDENCE DAY
रीवा पुलिस ने आयोजित की मशाल रैली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 9:56 AM IST

रीवा: देश आजादी का 78 वां वर्षगांठ बना रहा है. इसके पूर्व एक देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बाद घर घर में तिरंगा झंडा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं देश भर के सरकारी दफ्तर और तमाम कार्यलय तिरंगे के रंग में सरबोर दिखाई दिए. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल की गई. पुलिस प्रशासन ने मशाल रैली का अयोजन किया. मशाल रैली में सामाजिक संगठनों के साथ ही तमाम लोग शामिल हुए.

रीवा में निकली मशाल रैली (ETV Bharat)

रीवा पुलिस ने अयोजित के मशाल रैली
पुलिस विभाग की ओर से शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क से विशाल मशाल रैली का अयोजन किया गया. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मशाल रैली में शामिल हुए. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने भारत माता की जयकार के नारे भी लगाए.

रीवा में अयोजित हुआ "आजादी के रंग खाकी के संग"
विशाल मशाल जुलूस का समापन पुलिस कंट्रोलरूम में किया गया. पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग की ओर से "आजादी के रंग खाकी के संग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अयोजित कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वालें वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित वीरांगनाओं को शाल श्री फल से पुलिस अधिकारियों ने उनका सम्मान किया.

Also Read:

यह गांव है वीर जवानों का, गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी, युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है सैनिक बनने का जुनून

झंडा फहराने से पहले जानें ये जरूरी नियम, तिरंगे का अपमान पड़ सकता है भारी, एक गलती पहुंचा सकती है जेल

जबलपुर में 10 साल से निकल रही है अनोखी तिरंगा यात्रा, नर्मदा की लहर की चुनौती को पार करते हैं देशभक्त

देशभक्ति संगीतों से गूंजा रीवा
पुलिस विभाग की ओर से पुलिस कंट्रोलरुम में अयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति से ओत प्रोत करने वाले मधुर संगीत का आयोजन किया गया. कलाकारों ने देश भक्ति गीतों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी. अयोजित कार्यक्रम में पुलिस के अफसर और आम नागरिकों के अलावा समाजसेवी संगठन भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details