जबलपुर: धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र में लड़कियों द्वारा लूटपाट की घटना सामने आई है. पुलिस को एक वीडियो के साथ शिकायत की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि जबलपुर के बाईपास पर नौजवान लड़कियों की एक गैंग है, जो लोगों को अलग-अलग तरीके से लूट रही हैं. कुछ लोगों से मदद के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है और कुछ लोगों को डरा धमका कर पैसा मांगा जा रहा है. इन लड़कियों का कहना है कि, ''वे राजस्थान की रहने वाली हैं और गरीब हैं, इसलिए लोगों से मदद मांग रही हैं.'' पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नौजवानों को रोककर लूटपाट करने का आरोप
आरोप है कि, जबलपुर नागपुर बाईपास पर जवान लड़कियों की एक गैंग आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रही है. इसमें 15 से 20 लड़कियां हैं, इनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में है. यह बाईपास से गुजरने वाले नौजवानों को रोकती हैं और उनसे पैसों की मांग करती हैं. धनवंतरी नगर के पार्षद जीतू कटारे को भी इन लड़कियों ने रोक लिया और उनसे अपने छोटे भाई बहनों के पालन पोषण के लिए पैसा मांगा.
आईडी कार्ड मांगते ही हुईं फरार
यहीं पर एक दूसरे युवक ने बताया कि, ''पैसा ना देने पर यह लोगों से बदतमीजी भी कर रही हैं और पुलिस बुलाने की धमकी भी देती हैं.'' जीतू कटारे ने जब इनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि, ''वे राजस्थान से यहां आई हैं और लोगों से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मदद मांग रही हैं. लेकिन जब इन लड़कियों से उनके आईडी कार्ड मांगे गए तो यह मौके से फरार हो गईं.''
- इंदौर में दिनदहाड़े बिल्डर के घर में घुसे नकाबपोश, पिस्टल दिखाकर लूटपाट
- फिल्मी हुए मध्य प्रदेश के बदमाश, एक घंटे में दो जगहों पर की लूटपाट
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जीतू कटारे ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके साथ ही जबलपुर के धनवंतरी नगर थाने में इस बात की शिकायत की है कि राजस्थान से आई लड़कियों की एक गैंग धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र में लोगों से जबरन पैसा वसूली कर रही है. सीएसपी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है कि, ''उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. अभी इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर यह लड़कियां कौन हैं और किस अधिकार से लोगों से पैसे मांग रही हैं. यदि लड़कियों ने किसी से जबरन पैसे की वसूली की होगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.''