जबलपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को जबलपुर में टिमरी गांव के पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात की. बीते दिनों इस गांव में जुए के विवाद में 2 परिवारों में संघर्ष हो गया था, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के साथ ही जबलपुर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि "राज्य सरकार मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है और पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है."
पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिले जीतू पटवारी
जबलपुर में बीते दिनों टिमरी गांव में साहू परिवार और एक ब्राह्मण परिवार के बीच में विवाद हुआ था. इस विवाद में ब्राह्मण परिवार के 4 युवकों की जान चली गई थी. इनकी हत्या का आरोप साहू परिवार के लोगों पर लगा है. इस विवाद के बाद पुलिस ने साहू परिवार के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया था. जबलपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि "यदि पुलिस ने सही समय पर ब्राह्मण परिवार के सदस्यों की शिकायत पर गौर किया होता, तो यह घटना नहीं घटती.
'भ्रष्टाचार में लिप्त है पुलिस'
जीतू पटवारी का आरोप है कि "मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है, हर चौराहे पर पुलिस खड़े होकर केवल चालान काटने का काम कर रही है. सौरभ शर्मा इसका जीता जागता उदाहरण है. एक बार फिर जीतू पटवारी ने मांग की है कि सौरभ शर्मा के मामले में किन राजनीतिक लोगों का संरक्षण था उनके नाम भी उजागर होने चाहिए." वहीं बजट पर बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है. वह हम दो और हमारे दोस्त की तर्ज पर है."
लचर कानून-व्यवस्था और लाचार गृहमंत्री की कीमत एक परिवार कैसे चुका रहा है, इसका एक और सबूत मप्र की जनता के सामने है!@DrMohanYadav51 जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 1, 2025
पूरी @BJP4MP सरकार को इन आंसुओं में डूबकर मर जाना चाहिए! सरकारी संरक्षण में खुलेआम चल रहे अवैध धंधे हत्यारे हो गए हैं!
अवैध धंधे करने वालों की… pic.twitter.com/B4Gxyz4syc
- "ये सरकार है या सर्कस", जबलपुर के बाद कटनी में गुंडागर्दी पर भड़के जीतू पटवारी
- हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार
हर 2 महीने में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐलान किया है कि वे 2 महीने बाद जबलपुर में 50000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राज्य सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन करेंगे. वहीं जीतू पटवारी का दवा है कि "मध्य प्रदेश में पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. जनसंख्या के अनुसार जितना पुलिस बल थानों में होना चाहिए उतना पुलिस बल नहीं है, पुलिस तनाव में काम कर रही है."