रीवा।मध्य प्रदेश में इन दिनों महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार की कई घटनाएं सामने आ रहीं हैं. वैसे तो सरकार और पुलिस दोनों ही महिलाओं और बेटियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हैं. महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार करने वाले व्यक्ति कर कठोर कार्रवाई भी की जाती है मगर सरकार और पुलिस भी तब क्या करे, जब महिलाएं और बेटी अपने घरों पर ही सुरक्षित न हों. ताजा मामला रीवा के गोविंदगढ़ का है.
मामूली विवाद के दौरान मारपीट
जनपद पंचायत सदस्य ने अपनी ही भतीजी के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमे चाचा ने अपने भतीजी को जमीन पटककर पिटाई की और उसके बालों को पकड़कर खींचा. घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबखरा गांव की है. यहां पर रहने वाले जनपद पंचायत सदस्य महाकालेश्वर मिश्रा ने मामूली विवाद पर अपनी ही भतीजी पर हमला कर दिया. चाचा ने अपनी भतीजी को पहले जमीन पर पटका. फिर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाल तक खीच लिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |