मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में नेताजी क्यों भूले सारी मर्यादा! अपनी भतीजी को जमीन पर पटककर पीटा, बाल खींचे - janpad member beat niece - JANPAD MEMBER BEAT NIECE

रीवा जिले के गोविंदगढ़ इलाके में पड़ने वाले धोबखरा गांव में जनपद सदस्य ने अपनी भतीजी के साथ मारपीट की. जनपद सदस्य ने भतीजी को जमीन पर पटककर पीटा और उसके बाल खींचे.

janpad member beat niece
जनपद सदस्य ने अपनी भतीजी को जमीन पर पटककर पीटा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 5:34 PM IST

रीवा।मध्य प्रदेश में इन दिनों महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार की कई घटनाएं सामने आ रहीं हैं. वैसे तो सरकार और पुलिस दोनों ही महिलाओं और बेटियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हैं. महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार करने वाले व्यक्ति कर कठोर कार्रवाई भी की जाती है मगर सरकार और पुलिस भी तब क्या करे, जब महिलाएं और बेटी अपने घरों पर ही सुरक्षित न हों. ताजा मामला रीवा के गोविंदगढ़ का है.

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर (ETV BHARAT)

मामूली विवाद के दौरान मारपीट

जनपद पंचायत सदस्य ने अपनी ही भतीजी के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमे चाचा ने अपने भतीजी को जमीन पटककर पिटाई की और उसके बालों को पकड़कर खींचा. घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबखरा गांव की है. यहां पर रहने वाले जनपद पंचायत सदस्य महाकालेश्वर मिश्रा ने मामूली विवाद पर अपनी ही भतीजी पर हमला कर दिया. चाचा ने अपनी भतीजी को पहले जमीन पर पटका. फिर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाल तक खीच लिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

आगर BJP MLA के लोगों पर मारपीट का आरोप, विरोध में SP दफ्तर पर कांग्रेस नेताओं का धरना

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो

दोनों पक्षों ने की पुलिस थाने में शिकायत

वीडियो में कुछ महिलाएं भी मारपीट के दौरान बीचबचाव करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा. घटना के बाद पीड़ित भतीजी ने गोविंदगढ़ थाने में पहुंचकर अपने चाचा के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है"गोविंदगढ़ के धोबखरा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाइयों के बच्चे आपस में भिड़ गए. इस दौरान मारपीट हुई. दोनों पक्षों की शिकायत पर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है."

Last Updated : Jul 9, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details