ETV Bharat / state

कुंभ मेले में किया स्नान फिर अचानक गायब, पति की तलाश में थाने के चक्कर काट रही पत्नी - HUSBAND MISSING IN MAHAKUMBH

कुंभ मेले में दोस्त के साथ स्नान करने गए शख्स के अचानक गायब होने का मामला, 10 दिन बाद भी नहीं लौटा पति.

HUSBAND MISSING IN MAHAKUMBH
संजय की तस्वीर दिखाती उसकी पत्नी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 11:34 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:21 PM IST

छिन्दवाड़ा : महाकुंभ में डुबकी लगाने गए छिंदवाड़ा के 45 वर्षीय संजय की पत्नी उनके वापस आने की आस लगाए बैठी है. महिला अपने पति की तलाश में रोज थाने के चक्कर काट रही है पर पति का कोई सुराग नहीं मिला है. दरअसल, पांढुर्ना की छाया बेलखेड़े के पति संजय 10 दिन पहले महाकुंभ में स्नान करने दोस्त के साथ प्रयागराज पहुंचे थे. वहां से वापसी के बाद संजय अचानक गायब हो गए.

महाकुंभ में नहाने के बाद अचानक गायब

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति संजय बेलखेड़े (45) अपने मित्र के साथ 8 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के लिए गए थे. संजय और पांडुरंग पटले ने प्रयागराज महाकुंभ डुबकी भी लगाई लेकिन जब वापस लौट रहे थे, तो उनके पति संजय स्टेशन में चाय पीने के लिए उतर गए. इसके बाद ट्रेन चल पड़ी और आजतक संजय बेलखेड़े वापस नहीं लौटे. उनका मित्र पांडुरंग पटले जब अकेले घर पहुंचा तो संजय की पत्नी को शक हुआ और उसने अपने पति के बारे में पूछा.

KUMBH MELA ADULT MISSING
गुमशुदा संजय बेलखेड़े (Etv Bharat)

दोस्त नहीं दे रहा जानकारी, पत्नी ने थाने में की शिकायत

पांढुर्णा थाने में शिकायत करने पहुंची संजय की पत्नी छाया ने बताया कि पति के दोस्त पांडुरंग से जब पति की जानकारी मांगी तो वह ठीक से जानकारी नहीं दे पाया. पांडुरंग ने कहा कि उसका पति संजय चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन में उतरा था. 7 दिनों के बाद जब पति घर नहीं लौटा तो महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 10 फरवरी से ही संजय का मोबाइल फोन भी बंद है. ना तो संजय ने अपने घर वालों से किसी तरीके से संपर्क किया है और ना ही घर वाले संजय से संपर्क कर पा रहे हैं.

पुलिस करेगी तलाश दोस्त से होगी पूछताछ

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया, '' पति के लापता होने से परेशान पत्नी छाया ने पांढुर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छाया बेलखेड़े ने अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत के साथ ही सही जानकारी नहीं देने पर पति के दोस्त पांडुरंग पटले के खिलाफ भी शिकायत की है. पति के दोस्त को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी और उनकी तलाश तेज की जाएगी.''

यह भी पढ़ें -

छिन्दवाड़ा : महाकुंभ में डुबकी लगाने गए छिंदवाड़ा के 45 वर्षीय संजय की पत्नी उनके वापस आने की आस लगाए बैठी है. महिला अपने पति की तलाश में रोज थाने के चक्कर काट रही है पर पति का कोई सुराग नहीं मिला है. दरअसल, पांढुर्ना की छाया बेलखेड़े के पति संजय 10 दिन पहले महाकुंभ में स्नान करने दोस्त के साथ प्रयागराज पहुंचे थे. वहां से वापसी के बाद संजय अचानक गायब हो गए.

महाकुंभ में नहाने के बाद अचानक गायब

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति संजय बेलखेड़े (45) अपने मित्र के साथ 8 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के लिए गए थे. संजय और पांडुरंग पटले ने प्रयागराज महाकुंभ डुबकी भी लगाई लेकिन जब वापस लौट रहे थे, तो उनके पति संजय स्टेशन में चाय पीने के लिए उतर गए. इसके बाद ट्रेन चल पड़ी और आजतक संजय बेलखेड़े वापस नहीं लौटे. उनका मित्र पांडुरंग पटले जब अकेले घर पहुंचा तो संजय की पत्नी को शक हुआ और उसने अपने पति के बारे में पूछा.

KUMBH MELA ADULT MISSING
गुमशुदा संजय बेलखेड़े (Etv Bharat)

दोस्त नहीं दे रहा जानकारी, पत्नी ने थाने में की शिकायत

पांढुर्णा थाने में शिकायत करने पहुंची संजय की पत्नी छाया ने बताया कि पति के दोस्त पांडुरंग से जब पति की जानकारी मांगी तो वह ठीक से जानकारी नहीं दे पाया. पांडुरंग ने कहा कि उसका पति संजय चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन में उतरा था. 7 दिनों के बाद जब पति घर नहीं लौटा तो महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 10 फरवरी से ही संजय का मोबाइल फोन भी बंद है. ना तो संजय ने अपने घर वालों से किसी तरीके से संपर्क किया है और ना ही घर वाले संजय से संपर्क कर पा रहे हैं.

पुलिस करेगी तलाश दोस्त से होगी पूछताछ

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया, '' पति के लापता होने से परेशान पत्नी छाया ने पांढुर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छाया बेलखेड़े ने अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत के साथ ही सही जानकारी नहीं देने पर पति के दोस्त पांडुरंग पटले के खिलाफ भी शिकायत की है. पति के दोस्त को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी और उनकी तलाश तेज की जाएगी.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.