रीवा : बीते दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड पर 80 लाख रु की ठगी का आरोप लगाया था. मामले पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर युवक की कथित गर्लफ्रेंड पर 420 का प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि रीवा में पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ ठगी की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित युवक द्वारा पेश किए गए सबूतों को अब पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयार कर रही है.
क्या है 80 लाख वाली गर्लफ्रेंड की कहानी?
दरअसल, बीते दिनों अपनी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत लेकर एक शख्स एसपी ऑफिस पहुंचा था. यहां उसने लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 2021 में उसकी दोस्ती रीवा की ही रहने वाली एक लड़की से हुई थी. काफी दिनों की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और रिलेशनशिप के साथ बात शादी तक जा पहुंची. प्यार का परवान कुछ ऐसा चढ़ा कि दोनों ने महाकाल मंदिर जाकर भगवान को साक्षी मानते शादी करने की कसमें खाई थीं. पर युवक को क्या पता था कि जिसके साथ वह पूरा जीवन बिताने के सपने देख रहा है, वह उसे ठगकर चली जाएगी.
गर्लफ्रेंड का ठगी वाला खेल, बॉयफ्रेंड से कराती थी गहनों के पेमेंट (Etv Bharat) फिर शुरू हुआ गर्लफ्रेंड का ठगी वाला खेल
प्रेमी युवक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शादी का प्रस्ताव रखने के बाद तीन वर्षों के दौरान युवती ने कई बार पैसों की डिमांड की. इस डिमांड को पूरा करने के लिए युवक ने गर्लफ्रेंड के एकाउंट में 20 से 22 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए. कैश के अलावा गर्लफ्रेंड के लिए ज्वेलरी, महंगे मोबाइल और डायमंड रिंग तक की खरीदारी कराई. ठग गर्लफ्रेंड यहां भी नहीं रुकी, शादी का वादा करके उसने कई बार महंगे कपड़े,लहंगा, पार्लर, मोबाइल फोन और लग्जरी आइटम खरीदे, जिसके बिल के लिए कई बार स्कैनर भेज कर पेमेंट करवाया. युवक ने इन सभी ट्रांजेक्शन के सबूत भी पेश किए थे. युवक ने कहा कि इस तरह से उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके 80 लाख रुपए तक ठग लिए.
मामले की जानकारी देतीं सीएसपी (Etv Bharat) गर्लफ्रेंड के खिलाफ पुलिस को सौंपे थे 922 पेज के सबूत
पीड़ित युवक ने बताया कि अक्टूबर 2023 में उसने प्रेमिका से कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी करने से मुकरती है तो वह उसके द्वारा दिए गए लाखों रु कैश, ज्वेलरी और अन्य सभी सामान लौटा देगी. लेकिन अब उसकी गर्लफ्रेंड ने कहीं और शादी करने जा रही है, जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह बड़ी ठगी का शिकार हो गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि इतनी बड़ी रकम ऐंठने के बाद उसके साथ दगा करके उसकी गर्लफ्रेंड कहीं और शादी कर रही है. हाल ही में उसकी सगाई हुई है. युवक का कहना है कि प्रेमिका द्वारा ठगी गई रकम का प्रूफ उसके पास है, जिसमें तकरीबन 165 बार किए गए ट्रांजेक्शन और 922 पेज के सबूत हैं.
युवक से कैश और ज्वेलरी मिलाकर गर्लफ्रेंड ने 80 लाख ठगे (Etv Bharat) 7 साल पहले ही तय हो चुकी थी युवती शादी?
युवक ने यह भी आरोप लगाया था कि युवती की शादी 7 साल पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन केवल उसे ठगने के लिए उसके युवक के साथ प्यार का नाटक किया. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे जब उसे भनक लगी, तो उसने प्रेमिका के परिजनों से बात की तो उसके घर वालों ने इस बात को कबूला लेकिन इसके उलटा उसे ही धमकी देने लगे. मामले की शिकायत पहले भी शहर के अमहिया थाने में की गई लेकीन कोई कार्रवाई नही हुई.
जांच के बाद युवती पर 420 का मामला दर्ज
मामले पर सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया, '' फरियादी युवक द्वारा शिकायत की गई थी. उनका कहना था की एक लड़की द्वारा उनके साथ ठगी की गई है. इसके बाद शिकायत को पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच में लिया गया था. जांच करते हुए दोनों पक्षों के बयान लिऐ गए. बयान के साथ पूरे साक्ष्यों की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रतीत हो रहा है. युवती के विरुद्ध 420 का प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है.''
यह भी पढ़ें -