रीवा: विंध्य के रीवा, शहडोल, सतना और सीधी जिले के कई इलाको में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां की सड़कों के अलावा निचली बस्तियां और कॉलोनियां तलाब में तब्दील हो चुकी हैं. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने एक दिन के लिए बुधवार 18 सितंबर को सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है. वहीं, सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण अब प्रशासनिक टीम बाढ़ नियंत्रण पर जुट गई है.
बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी
दरअसल, बाणसागर बांध और टमस नदी के चलते रीवा जिले के कई इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कहलाते हैं. हमेशा ही बारिश के बाद यहां की नदियों में पानी बहुतायत मात्रा में आ जाता है, जिसके कारण जिले में बाढ़ की आशंका बढ़ जाती है. इसके बाद बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की चिंता में इजाफा कर दिया. वहीं शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तमाम अधिकारियों को बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: |