रीवा. शहर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में रीवा पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शहर के फूडीज रेस्टोरेंट में बने सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके बाद मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा स्थित इस रेस्टोरेंट पर जब पुलिस ने छापा मारा तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. जिस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था, वहां एक नहीं बल्कि दीवार के पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे.
संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती
मंगलवार रात जब पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. पुलिस टीम के तब होश उड़ गए जब जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जिसके पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे. टीम ने एक-एक करके केबिन की जांच शूरू की तो युवक-युवती संदिग्ध हालत में पाए गए. इसके साथ ही पुलिस को रेस्टोरेंट में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक-युवती समेत रेस्टोरेंट के संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार लिया.
यहीं हुआ था नाबालिग से दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक पिछले ही हफ्ते इस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वरदात हुई थी. घटना के बाद लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस सी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और वारदात को अंजाम देने वाले करहिया मंडी निवासी आरोपी निखिल मांझी को गिरफ्तार किया था. आरोपी से जब पूछताछ शुरू की गई तो उसने सारी सच्चाई उगलनी शूरु कर दी और फूडीज रेस्टोरेंट का नाम लिया.