मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मऊगंज में हैंडपंप ने उगली बीमारी, दूषित पानी पीने से 25 लोगों ने पकड़ लिया अस्पताल का बिस्तर - MAUGANJ 25 people suffered diarrhea - MAUGANJ 25 PEOPLE SUFFERED DIARRHEA

मऊगंज जिले के दुआरी गांव में दूषित पानी पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है. उल्टी दस्त की शिकायत होने पर शनिवार देर शाम को मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना.

25 FELL ILL CONTAMINATED water
दूषित पानी पीने से 25 लोग बीमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 6:57 AM IST

रीवा।मऊगंज जिले के सीतापुर में स्थित डूडा दुआरी गांव में शनिवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के 25 से ज्यादा लोग दूषित पानी पीने से अचानक बीमार हो गए. उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई और हालात बिगड़ने लगी. जिसके बाद बीमार हुए सभी ग्रामीणों को इलाज के लिए गंभीर हालत में मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार शुरु हुआ. जिसके बाद बीमार हुए सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. सूचना पर रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को बीमारी की वजह का पता लगाने के निर्देश दिये. 25 People Fell ill After Drinking Handpump Water

हैंडपंप का पानी पीने से कई लोग बीमार (Etv Bharat)

दूषित पानी पीने से 25 ग्रामीण बीमार
घटना रीवा के मऊगंज स्थित सीतापुर के डूडा दुआरी की है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव के 25 से ज्यादा लोगों को पिछले तीन दिनों से उल्टी दस्त की शिकायत थी. जिसे उन्होंने बिगड़ते मौसम के चलते हलके में लेकर नजरंदाज किया. लेकिन शनिवार की सुबह से लेकर देर शाम तक गांव के 25 से ज्यादा लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी हालत गंभीर हो गई. इतनी ज्यादा संख्या में ग्रामीणों के बीमार होते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद सभी बीमार हुए ग्रामीणों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया.

Also Read:

गांव में अचानक बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग, खोलना पड़ा अस्थाई अस्पताल, वजह हैरान करने वाली - 100 people are Diarrhea in sagar

मुरैना में बीमारी का प्रकोप, 20 से अधिक लोगों में अचानक उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत - Morena More than 20 villagers ill

भिंड में फैली महामारी जैसी बीमारी, दूषित पानी से एक सैकड़ा बीमार, 3 लोगों की मौत का आरोप - UNKNOWN DISEASE SPREAD IN BHIND

ग्रामीण डामर प्लांट को मान रहे बीमारी की वजह
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम सकते में आ गई. तत्काल रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भी अपनी टीम के साथ मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ अधिकारियों से चर्चा करके ग्रामीणों के इलाज के साथ ही बीमारी का पता लगाने के निर्देश दिए. एक साथ 25 से ज्यादा ग्रामीणों के बीमार होने की घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि ''गांव के समीप ही एक डामर प्लांट स्थापित है. पिछ्ले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते बारिश का सारा पानी डामर प्लांट से बहकर हैंडपंप के समीप एकत्रित हो जाता है और उसी हैंडपंप के दूषित पानी पीने की वजह से यह घटना हुई है.'' हालाकि यह तो जांच का विषय है इसके बाद ही पता लग पाएगा की घटना की असली वजह क्या थी.

Last Updated : Jul 7, 2024, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details